कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। अभी ये जानकारी सामने आई है कि रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट महंगे कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रूपये से बढाकर 50 रुपये कर दिया गया है। रेलवे ने जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए कई रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को काबू करने के लिए ये फैसला लिया गया है, रेलवे के आर्थिक फायदे के लिए नहीं। रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट महंगे होने से बहुत ज्यादा जरूरी व्यक्ति ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। बढ़ी हुई कीमत अगले आदेश तक जारी रहेगा। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने कहा कि जब टिकट का रेट अधिक होगा तो लोग बेवजह स्टेशन पर नहीं जाएंगे, जिससे भीड़ कम होगी। आम दिनचर्या में ऐसा होता है कि एक पैसेंजर को रिसीव करने के लिए कई लोग स्टेशन पर चले जाते हैं। लेकिन, कीमत बढ़ने के कारण इसमें कमी आ सकती है।
मंगलवार, 17 मार्च 2020
अब 50 रूपये में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट, कोरोना को बताया वजह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें