जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर के वीआइपी लोकेशन सर्किट हाउस एरिया में पुलिस कॉलोनी बनेगा, पुलिस कॉलोनी के लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस कॉलोनी में स्थानीय पुलिस अफसर के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी को भी आवास की सुविधा मिलेगी. शहर के वीआइपी इलाका, सर्किट हाउस एरिया में अब पुलिसकर्मी रहेंगे. इसके लिए सर्किट हाउस एरिया में पुलिस कॉलोनी बनायी जाएगी. शहर का पॉश इलाका माने जाने वाला सर्किट हाउस एरिया में जी प्लस 4 बनने वाला कॉलोनी के लिए 5 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस कॉलोनी में पुलिस अफसर, आरक्षी से हवलदार तक के लिए अलग-अलग डिजाइन के फ्लैट बनाए जाएंगे. पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को पुलिस कॉलोनी बनाने का जिम्मा दिया जाएगा. जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया है कि पुलिस कॉलोनी के लिए 5 एकड़ जगह चिन्हित कर ली गयी है और इसके लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है. कॉलोनी में स्थानीय पुलिस अफसर के अलावा कोल्हान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थापित पुलिस अफसर अपने परिवार के साथ रह सकेंगे. उन्होंने बताया है कि पुलिस कॉलोनी में पुलिसकर्मियों के रहने से उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी. नक्सल प्रभावित थाना के कॉन्स्टेबल, पदाधिकारी के परिवार के यहां रहने से वो तनाव मुक्त होकर काम कर सकेंगे.
सोमवार, 16 मार्च 2020
जमशेदपुर : नक्सल प्रभावित इलाके के पुलिस अफसर को वीआईपी एरिया में मिलेगा घर
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें