सरायकेला में एक गर्भवती महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई. महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि महिला की हत्या कर दी गई है.
सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता) जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत ईटागढ़ गांव में एक गर्भवती महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मायके वालों ने बताया कि जिस लड़के के साथ महिला की शादी हुई थी उसका पहले से ही उसकी भाभी के साथ नाजायज संबंध था और परिवार वाले सबकुछ जानते हुए भी अनजान बन अपने पुत्र का ही समर्थन करते थे. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले होलिका दहन की रात महिला को ससुराल वालों ने जलाकर मारने की योजना बनाई थी, मगर गांव वालों को इसकी भनक लग गई और पुलिस को महिला की पिटाई की सूचना दे दी. मगर इससे पहले महिला की हत्या की नियत से उसकी गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया गया था. हालांकि जबतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची महिला ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं महिला के मायके वालों के लिखित शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. उधर महिला के ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है. मृतक महिला का एक बच्चा पहले से है और वह छह महीने की गर्भवती थी. आरोपी पति का नाम गोमहा रजक बताया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें