हंगामे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 मार्च 2020

हंगामे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

rajya-sabha-potpond-for-roar
नयी दिल्ली,11 मार्च, विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका और दो अध्यादेशों के स्थान पर लाये गये विधेयक पर चर्चा को लेकर सहमति न होने के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित होने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। होली के अवकाश के बाद जब आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने दो मलयाली चैनलों को गत दिनों प्रतिबंधित किये जाने का मामला उठाकर जोरदार हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित कर दी गई। अपराह्न दो बजे के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कोरोना वायरस के कारण ईरान में फंसे भारतीयों के बारे में बयान दिया। इसके बाद संविधान (अनुसूचित) जनजाति आदेश (संशोधन) विधेयक 2019 हंगामे के दौरान पारित किया गया। इस विधेयक में केवल दो शब्द बदलने थे। इसके बाद उप सभापति हरिवंश ने कहा कि सदन में दिवाला एवम् शोधन अक्षमता से सम्बंधित अध्यादेश और खान एवम् खनिज अध्यादेश के स्थान पर विधेयक लाने की बात कही जिस पर विपक्षी सदस्य भड़क गए। ये दोनों अध्यादेश कल समाप्त हो रहे हैं। विपक्ष का कहना था कि ये दोनों विधेयक कार्यसूची में नहीं थे। इसलिए इस पर कल चर्चा होगी। श्री हरिवंश ने सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद उनके कक्ष में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित कर दी गई और अंत में करीब चार बजे सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। उप सभापति हरिवंश ने घोषणा की कि कल इन दोनों विधेयकों पर सुबह 11 बजे चर्चा होगी और बाद में दिल्ली की हिंसा पर चर्चा होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: