सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 मार्च 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मार्च

कोरोना को लेकर नागरिकों को किया जागरूक सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजाई थालियां

sehore news
सीहोर। सेवादल कांग्रेस ने जनहित में रविवार को सड़कों पर उतर कर कोरोना वायरस को लेकर नागरिकों को जागरूक किया। सेवादल के द्वारा जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में मुंह पर मास्क लगाकर और सैनिटाईजर से हाथ धोकर नागरिकों को कोरोना से बचने का संदेश दिया। सेवादल जिलाध्यक्ष श्री खंगराले ने बताया की देश हित में दलिए राजनीति से उपर उठकर सेवादल के द्वारा जिले में सेवा कार्य किया जा रहा है जनता कफर््यु का भी समर्थन किया गया है। जिला मुख्यालय के अम्बेडकर नगर सहित दलित बस्तियों और आष्टा इछावर बुधनी, नसरूल्लागंज रेहटी जावर में कार्यकर्ताओं ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए नागरिकों को मास्कों का वितरण किया गया। कार्यकर्ताओं ने शाम पांच बजे के बाद सड़कों पर उतर कर थाली बजाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने और स्वच्छता बनाए रखने का आहवान किया गया। जागरूकता अभियान में सेवादल महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले, पार्षद रमेश राठौर, श्रवण वास्तवार, डॉ जितेंद्र सिंह चंद्रवंशी, मांगीलाल टिमरई, धीरज सिंह ठाकुर, भागीरत कटारे, नर्मदा प्रसाद बकरोरिया, जितेंद्र सिंह, खुमान सिंह गुर्जर,पन्नालाल खंगराले, श्यामलाल महोबिया, शोभाराम अहिरवार सुरेश सिलावट, जित्तू मेकेनिक,राहुल जाटव,खुमान सिंह ठाकुर, सोनू लोट, नीरज जाटव, कमला बाई, किरण सिलावट आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: