विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 मार्च 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मार्च

25 तक सम्पूर्ण जिला लॉकडाउन घोषित

jhabua news
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जानमाल को सुरक्षित रखने हेतु भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी एडवायजरी के अनुसरण तदानुसार विदिशा जिले की समस्त राजस्व सीमाओं को 25 मार्च की रात्रि 12 बजे तक के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है। सम्पूर्ण लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नही होगीं। जिले की समस्त सीमाएं सील की जाएगी किसी भी माध्यम से सड़क एवं रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगो का आगमन प्रतिबंधित किया गया है।  जिले में निवासरत नागरिकों को भी जिले की सीमा से बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। जिले के समस्त शासकीय, अर्द्वशासकीय कार्यालय बंद किए जाते है अतः आवश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरपालिका, पंचायत, रेल्वे आदि से मुक्त रहेंगे। मेडीकल दुकान और हास्पिटल, सब्जी, किराना दुकान, दूध की दुकान, सांची पार्लर, पेट्रोल पम्प, एटीएम को छोडकर शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किए जाते है उक्त प्रतिष्ठानों में से सब्जी, किराना दुकान, सब्जी ठेले, दूध की दुकान, सांची पार्लर प्रतिदिन सायं छह बजे तक खुले रहेंगे। इसके पश्चात् बंद रहेंगे।  शिथिल रहेंगे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के अंतर्गत जारी आदेश में निम्नांकित परिस्थितियों में शिथिलता रहेंगी तदानुसार इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से सम्पूर्ण लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे किन्तु उक्त कर्मचारियों को अपने साथ आईकार्ड रखना अनिवार्य होगा। घर -घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता एवं न्यूज पेपर हॉकर प्रातः साढे छह बजे से प्रातः साढे नौ बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे। रोगी, रोगी वाहन (एम्बुलेंस) तथा शव (मृत शरीर) का परिवहन कर रहें व्यक्ति सम्पूर्ण लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे। अगर किसी व्यक्ति को घर से बाहर निकलना या जिले से बाहर निकलना या जिले के बाहर से जिले में प्रवेश करना आवश्यक हो तो संबंधित थाना क्षेत्र से निर्धारित फार्मेट में पास प्राप्त करने की अनुमति होगी। साथ ही उसको चिकित्सा जांच कराई जाना भी आवश्यक होगी। मॉस्क, सेनेटाईजर, दवाईयां आवश्यक वस्तुओं को परिवहन करने वाले वाहनो का प्रवेश एवं निकासी जारी रहेगी। आवश्यक वस्तुओं, दवाईयों आदि उत्पादन करने वाले उद्योगो एवं उसमें काम करने वाले व्यक्तियों को डीएम, एडीएम, एसडीएम अनुमति प्राप्त करने पर उपरोक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी उक्त आदेश की सूचना संबंधित क्षेत्रों, कार्यालयों के साथ-साथ नगरपालिका, पंचायत, थाना के कार्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा करने तथा सर्वसाधारण को ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा आदेश की सूचना प्रसारित करने के आदेश दिए गए है।

कलेक्टर के वाट्स-अप नम्बर पर भी सूचनाएं सम्प्र्रेषित कर सकते है

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन का वाट्स-अप नम्बर 7587977600 है। उक्त नम्बर पर आमजन सूचनाएं सम्प्रेषित कर सकते है। 

31 तक टीएल बैठक स्थगित

प्रति सोमवार को होने वाली टीएल बैठक अब 31 मार्च तक के लिए स्थगित की गई है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि टीएल बैठक के स्थान पर कोरोना वायरस की मानिटरिंग सेल की बैठक आहूत की जाएगी। उक्त बैठक में जिन अधिकारियों को सूचनाएं संप्रेषित की जाएगी वे ही बैठक में उपस्थित हो।

कंट्रोल रूम का गठन

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से जानमाल को सुरक्षित रखने हेतु 25 मार्च तक सम्पूर्ण विदिशा जिले को लॉकडाउन घोषित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। आवश्यक स्थिति की दशा में जनसामान्य को सूचनाएं प्राप्ति एवं देने के लिए जिला मुख्यालय पर तीन कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कलेक्टर कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-237880, चिकित्सा संबंधी जानकारियों की सूचना प्राप्ति हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-292419 है। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम पर भी सम्पर्क कर सूचनाएं संप्रेषित की जा सकती है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-234254 है। 

कोई टिप्पणी नहीं: