मधुबनी : लॉकडाउन से घबराये नहीं, सरकार हर कदम पर आपके साथ : प्रेम कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 मार्च 2020

मधुबनी : लॉकडाउन से घबराये नहीं, सरकार हर कदम पर आपके साथ : प्रेम कुमार

suport-lock-down-prem-kumar
मधुबनी, मार्च 25, (आर्यावर्त संवाददाता)  सूबे में जारी लॉकडाउन से किसी को नहीं घबराने की अपील करते हुए  मधुबनी जिला के प्रभारी मंत्री सह माननीय कृषि एवं पशुपालन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. बिहार के पदाधिकारियों को आम जनता के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने संकट के इस समय सरकार को जनता के साथ बताया। अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने लोगो को सभी आवश्यक सामग्री जैसे किराने का सामान, फल , सब्जी आदि उचित मूल्य एवं आसानी से उपलब्ध करवाने हेतु मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इस मौके पर सभी राशनकार्ड धारकों को सरकार की घोषणा के अनुरूप राशन एवं राशि तथा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन की अग्रिम राशि व छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि अविलंब उपलब्ध करवाने की दिशा में तुरन्त कारवाई करने के निर्देश भी जारी किये गये. इसी तरह चिकित्सा सेवा में सलंग्न चिकित्साकर्मियों को भी एक माह के बेतन के बराबर अतिरिक्त राशि अबिलम्ब देने का भी निदेश दिया। बिहार के पशुपालकों को बड़ी राहत देते हुए माननीय मंत्री ने अधिकारियों को पशुओं के लिए चारा, दाना एवं अन्य आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु वाहनों को अनुमति देने के आदेश दिया. इसके अलावा कोरोना के खतरे के बीच अहर्निशं लोगों की सेवा में लगे स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मियों को एक महीने के वेतन के बराबर अतिरिक्त राशि भी प्रदान करने की घोषणा भी की गयी। माननीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए भले ही पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है, लेकिन आम नागरिकों को किसी तरह भी परेशान नहीं होने की जरूरत है. आपदा के इस समय सरकार अपने लोगों के साथ हर मोड़ पर खड़ी है, इस संकट से जूझने के लिए आम जनता के लिए जरूरी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है. बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने का दायित्व व्यापारियों को देते हुए उन्होंने कालाबाजारियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से एक साथ मिलकर ही मुकाबला किया जा सकता है. ऐसे में व्यापारी बन्धुओं का दायित्व यही है कि बाजार में किसी तरह के समान की किल्लत न हो और लोगों को सभी जरूरी वस्तुएं वाजिब दामों पर मिल सके. आपसी सहयोग व एकजुटता से ही कोरोना पर जीत हासिल की जा सकती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों एवं लॉक डाउन के नियमो का पूरी तरह पालन करें तथा इसमें सरकार को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए हैं जिनके माध्यम से लोग सहायता संबंधी कोई भी जानकारी मांग या दे सकते है. इसके बावजूद भी अगर किसी को कोई भी परेशानी हो तो वह बेझिझक मेरे मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं. सुख-दुख की हर परिस्थिति में हमेशा की तरह मैं बिहार वासियों के साथ अडिगता से खड़ा हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं: