कोरोना महामारी को लेकर जमशेदपुर में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को 31 मार्च तक बंद कर दिया है और कर्मचारियों से कहा गया है कि अपने घर में ही रहें.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना संक्रमण के रोकने को लेकर टाटा मोटर्स ने एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक कंपनी को बंद कर दिया है. टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में सोमवार को ब्लॉक क्लोजर की सूचना कंपनी प्रबंधन ने पहले ही जारी कर दी थी. वहीं दूसरी ओर सोमवार को टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर 24 मार्च से लेकर 31 मार्च तक कंपनी बंद कर दी गई है. कर्मचारियों से कहा गया है कि इस समय काम करने वाले कर्मचारी अपने घर में ही रहें, विशेष परिस्थिति में ही अपने घर से निकले और कहीं भी जाने से बचें. इसके बाद भी अगर जरूरत होगी या कोई जरूरी कदम उठाने की बात होगी तो मैनेजर के सहयोग से कर्मचारियों को फिर से सूचना दी जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें