जमशेदपुर : कोरोना वायरस को लेकर कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की विज्ञप्ति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 मार्च 2020

जमशेदपुर : कोरोना वायरस को लेकर कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की विज्ञप्ति

कोरोना वायरस को लेकर कई ट्रेनें अब तक रद्द कर दी है. वहीं, रांची रेल मंडल द्वारा रांची टाटानगर एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए एहतिहातन रद्द कर दिया गया है.
train-cancel-for-coronavirus-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस के खौफ के कारण लगातार परेशानियां सामने आ रही है. इसे लेकर फ्लाइट तो रद्द हो ही रही है. रेल यातायात पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. विभिन्न राज्यों में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो वहीं रांची रेल मंडल द्वारा रांची टाटानगर एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है. पुरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी कोरोना को लेकर आतंक फैला हुआ है और इस आतंक के कारण लोग भयभीत हैं. इसे लेकर लगातार सतर्कता भी बरती जा रही है. हवाई सफर के साथ-साथ ट्रेन यातायात पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. मुंबई समेत देश के विभिन्न हिस्सों के रेल यातायात में भी यात्रियों की कमी देखी जा रही है. कई ट्रेनें अब तक विभिन्न रेल जोन ने रद्द कर दी है. वहीं, रांची रेल मंडल द्वारा रांची टाटानगर एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए एहतिहातन रद्द कर दिया गया है. रांची मंडल ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. यह मंडल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयासरत है और इसी के तहत इस ट्रेन को भी रद्द किया गया है. वहीं, एहतिहातन रांची रेल मंडल और भी अन्य ट्रेनों को रद्द करने का फैसला जल्द ही ले सकता है. इसे लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. 

टाटा चाकुलिया टाटा पैसेंजर 19 मार्च से 31 मार्च तक
हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 31 मार्च तक
मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25 मार्च से 1 अप्रैल तक
टाटा रांची टाटा इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च से 31 मार्च तक
राउरकेला बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च से 31 मार्च तक

कोई टिप्पणी नहीं: