विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 मार्च 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मार्च

नोड्ल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

vidisha news
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में नगरी निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए फोटो मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण हेतु मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों के संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नगरीय निकाय के लिए जिला स्तर पर अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए जिला स्तर पर जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी तथा तहसील स्तर पर जनपदों के सीईओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त नोडल अधिकारी समय-समय पर नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों को फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण हेतु संपादित मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित गतिविधियों की जानकारी फोटो सहित जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

15 मार्च तक बच्चों का आधार सत्यापन कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में सत्र 2019-20 में ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश दिया गया था। इन बच्चों का संबंधित स्कूल द्वारा आधार सत्यापन करने के लिए आरटीई पोर्टल पर सुविधा प्रारंभ की गई है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने समस्त कलेक्टर्स एवं जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा सत्र 2019-20 में इस अधिनियम के तहत निःशुल्क प्रवेशित समस्त बच्चों के आधार सत्यापन का कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए जाएं। 

अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक लेने के निर्देश

अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक लेने के निर्देश लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल प्राचार्यों को दिए है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्ति, अवकाश पर जाने से शाला में सत्र 2019-20 में अतिथि शिक्षकों को रखा गया था। मार्च माह में स्थानीय परीक्षा, मूल्यांकन तथा परीक्षाफल तैयार कर परीक्षा परिणाम की घोषणा इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य संपादित होने तक आगामी नवीन सत्र 2020-21 में 1 से 30 अप्रैल तक कक्षाओं के अध्यापन कार्य की दृष्टि से कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों की सेवाएं को 30 अप्रैल तक ली जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: