विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 मार्च 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च

विश्व उपभोक्ता दिवस पर होने वाला आयोजन स्थगित

vidisha map
प्रतिवर्ष की भांति 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन इस वर्ष कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी को ध्यानगत रखते हुए स्थगित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन के परिपेक्ष्य में पूर्व में जारी सूचना आमंत्रण के अनुसार रविवार 15 मार्च की दोपहर 12 बजे से जालोरी गार्डन में आयोजित विश्व उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम कोरोना वायरस की रोकथाम को ध्यानगत रखते हुए स्थगित किया गया है।   

विदिशा नगरपालिका के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया स्थगित

विदिशा नगरपालिका के वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया 16 मार्च को नियत की गई थी जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है कि जानकारी देते हुए प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि आरक्षण प्रक्रिया हेतु आगामी तिथि की सूचना पृथक से जारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: