महाराष्ट्र में कोरोना से 149 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1982 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

महाराष्ट्र में कोरोना से 149 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1982

149-died-1982-affected-in-maharashtra
मुंबई 12 अप्रैल, महाराष्ट्र में रविवार को कोराना वायरस (कोविड-19) के 221 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1982 हो गई है तथा इस दौरान 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 149 पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज यहां बताया कि मरने वालों में 13 पुरुष एवं नौ महिलायें शामिल हैं। मुंबई में 16, पुणे में तीन, नवी मुंबई में दो और सोलापुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। 134 नये मामलों में से मुंबई में 118, रायगढ़, अमरावती, भिवंडी, पिंपरी-चिंचवाड में एक-एक, पुणे में चार, मीरा भयंदर में सात और नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार में दो-दो दर्ज किये गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 217 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को कोराेना के मद्देनजर राज्य में संक्रमितों की संख्या 1700 से पार होने पर पूर्णबंदी को बढ़ाने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करने और पूर्णबंदी को आगे बढ़ाने के लिए ली गई बैठक में सुझाव लेने के बाद महाराष्ट्र में पूर्णबंदी बढ़ाने का फैसला किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: