बिहार : कोरोना का संक्रमण,बढ़ता हुआ आँकड़ा पहुँचा 251 पर। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

बिहार : कोरोना का संक्रमण,बढ़ता हुआ आँकड़ा पहुँचा 251 पर।

251-corona-affected-in-bihar
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय)  विश्व व्यापी कोरोना वायरस की चपेट में अब तक बिहार के 21 जिला आ चुका है।शुक्रवार तक का यह संख्या मात्र 18 तक ही थी।पिछले चौबीस घंटों में 03 अन्य प्रभावित जिलों की संख्या बढ़ने के कारण अब यह संख्या बढ़कर 21 पर पहुँच गई है।आलम ये है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है।रविवार सुबह 11 बजे तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 251 पर पहुँच गई है।इनमें से 02 की मृत्यु भी हुई है,जबकि 45 स्वस्थ्य हुए हैं।वहीं 204 अस्पताल में हैं।पिछले 05 दिनों की बात करें तो इन 05 दिनों में 138 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।सबसे अधिक 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है।24 अप्रैल को 47 संदिग्ध मिले हैं। 23 अप्रैल को 33 संदिग्ध मिले हैं,वहीं 22 अप्रैल को 17, 21 तारीख को 13, 20 अप्रैल को 17 और 19 अप्रैल को 10 मरीज मिले थे।जबकि 25 अप्रैल को 28 मरीज मिले हैं।26 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक का आँकड़ों पर हम गौर करें तो पायेंगे कि ये आँकड़ा बढ़कर कुल 251 पर पहुँच गया है।अगर जिलास्तरीय संख्या की बात करें तो मुंगेर में अब तक सबसे अधिक 65 मरीज मिल चुके हैं।इसमें से 01 की मौत भी हो चुकी है,जबकि 6 स्वस्थ्य भी हुए हैं।मुंगेर के बाद स्थान आता है नालंदा का जहाँ 34 मरीज मिले हैं।सिवान में भी 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है  जिसमें से 18 ठीक भी हो गए हैं।राजधानी पटना में अब तक 33 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।जिसमें 05 स्वस्थ्य हुए हैं।बेगूसराय में 09 मरीज मिले हैं जिनमें से 01 ठीक हुके हैं।बक्सर में 25 केस मिले हैं।आगे आपको ये भी बता दूँ कि जिस नए जिलों में पॉजिटिव केस मिले हैं वे जिले कुछ इस प्रकार हैं :- मधेपुरा,बांका और अरवल।बांका में 02 पॉजिटिव केस मिला है वहीं मधेपुरा में 01 कोरोना पॉजिटिव मिला है।जबकि अरवल में भी 01 ही पॉजिटिव मरीज मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: