आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में चार गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में चार गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

फेसबुक और ट्विटर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि फेसबुक समेत सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है.
4-arrest-jamshedpur-social-media-post
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : फेसबुक और ट्विटर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू, कांग्रेस नेता बलदेव सिंह, नेपाली सेवा समिति के अध्यक्ष राम नारायण सिंह और मानगो सुंदरवन निवासी मुमताज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साहू  समेत गिरफ्तार तीन लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. युवकों के पास से वह मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है जिससे फेसबुक और ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि फेसबुक समेत सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है. राकेश साहू और अन्य ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था, इसकी शिकायत पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी में डीएसपी (साइबर थाना) जयश्री कुजूर, थाना प्रभारी साइबर उपेंद्र कुमार मंडल, मानगो थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी विष्णु राउत, बिष्टुपुर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, सोनारी थाना प्रभारी नरेश कुमार सिन्हा, कदमा थाना प्रभारी राजीव कुमार, साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार, साइबर थाना के प्रशिक्षु दारोगा तरुण कुमार और महेंद्र महतो शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: