दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) दरभंगा डीएम एमएस त्यागराजन को फेसबुक पोस्ट पर हत्या की धमकी मिली है। डीएम ने जमातियों समेत बाहर से दरभंगा लौटने वाले सभी कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग की सलाह दी थी। इससे नाराज मोहम्मद फैसल नाम के एक युवक ने डीएम को गोली मारने वाले को 2 लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। युवक ने बजाप्ता डीएम के फेसबुक अकाउंट पर कमेंट पोस्ट कर यह घोषणा की है। खोजबीन करने पर पता चला कि उक्त फेसबुक अकाउंट मोहम्मद फैसल के नाम से है, लेकिन इसपर उसकी तस्वीर नहीं है। मोहम्मद फैसल दरभंगा के केवटी प्रखंड के दिधियार गांव का रहनेवाला है। हालांकि पुलिस अभी तक श्योर नहीं है कि यह वही मोहम्मद फैसल है। मामला सामने आते ही दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने साइबर सेल को पूरे प्रकरण की जांच करने का आदेश दिया है। एसएसपी ने बताया कि डीएम ने इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है कि उनके ऑफिशियल फेसबुक पर यह विवादित पोस्ट किया गया है। पोस्ट करनेवाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार, 4 अप्रैल 2020

दरभंगा डीएम को हत्या की धमकी, जमात वालों को दी थी स्क्रीनिंग की सलाह
Tags
# अपराध
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें