जमशेदपुरः घाघीडीह सेंट्रल जेल से 50 कैदी रांची होटवार हुए शिफ्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

जमशेदपुरः घाघीडीह सेंट्रल जेल से 50 कैदी रांची होटवार हुए शिफ्ट

दिन-प्रतिदिन कोरोना के संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी के मद्देनजर जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल से 50 कैदियों को रांची होटवार में शिफ्ट किया गया है.
50-prisioner-ghaghidih-shift-to-ranchi
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना को लेकर जेल प्रशासन भी अलर्ट है. जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में क्षमता से अधिक कैदी की संख्या होने के कारण कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके तहत सेंट्रल जेल से 50 कैदियों को रांची के होटवार जेल भेजा गया है. कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो अलग-अलग कैदी वाहन में कैदियों को रांची होटवार जेल भेजा गया है. बता दें कि 17 सौ कैदियों की क्षमता वाले घाघीडीह सेंट्रल जेल में 18 सौ से ज्यादा कैदी सजा काट रहे हैं, जिनमें से 50 कैदियों को पहले ही घाटशिला जेल शिफ्ट किया जा चुका है. घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि वर्तमान में यहां क्षमता से अधिक कैदी हैं और लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए कैदियों को उन जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां कैदियों की संख्या कम है. उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच 50 कैदियों को रांची के होटवार जेल भेजा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: