बिहार : पटना में संपूर्ण लाॅकडाउन में फंसे 17 छात्राओं में 04 पश्चिम चम्पारण के - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

बिहार : पटना में संपूर्ण लाॅकडाउन में फंसे 17 छात्राओं में 04 पश्चिम चम्पारण के

आइसा की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन
aisa-memorandum-to-nitish
पटना,16 अप्रैल। पटना के सरकारी व निजी छात्रावासों में फंसे हुए छात्रों को राहत पहुंचाने को लेकर आइसा की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है। इस बात की जानकारी कोमल कुमारी, कोषाध्यक्ष, पटना विश्वविघालय  और आकाश कश्यम,राज्य सह सचिव ने दी है।  पटना विश्वविघालय के द्वय नेताओं ने कहा कि इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लाॅकडाउन ने न केवल दिहाड़ी मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को परेशान किया है, बल्कि उसने छात्रों के व्यापक हिस्से को भी प्रभावित किया है। लाॅकडाउन की अवधि बढ़ जाने के उपरांत उनकी समस्याओं में और इजाफा ही होगा। पटना विश्वविघालय के छात्रावासों ,अन्य सरकारी छात्रावासों, अम्बेदकर छात्रावासों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं निजी छात्रावासों में फंसे हुए हैं। उनके सामने भोजन व अन्य दूसरी समस्याएं उठ खड़ी हुई है। वे इस संकट की इस घड़ी में घर जाना चाहते हैं। इसलिए आइसा,पटना विश्वविघालय छात्र संघ व समस्त छात्र समुदाय की ओर से छात्रों की एक लिस्ट सुपुर्द कर रहे हैं। आलोक कुमार, दरभंगा हाउस,हथवा हाॅस्टल,मधुबनी। सत्यम प्रियदर्शी, सी.वी.रमन छात्रावास,शिवहर। अमन कुमार, सैदपुर छात्रावास,मुंगेर। अरविंद कुमार चैधरी,पी.जी. हाॅस्टल,समस्तीपुर। आलोक कुमार, हथवा हाॅस्टल,पश्चिम चम्पारण। अशोक कुमार उपाध्याय,राजापुर गेट नम्बर-32,पश्चिम चम्पारण। विभूति कुमार हथवा हाॅस्टल, सीतामढ़ी। सौरभ कुमार, दलदली रोड,बरबीघा। रौशन कुमार, रामनिवास भवन, खटाल गली,मधेपुरा। मो. सफी, कुमकुम सिंह लेन,पश्चिम चम्पारण। सुमित कुमार केसरी, पटना ट्र्ेनिंग काॅलेज हाॅस्टल, आरा।प्रदीप कुमार, सैदपुर छात्रावास ब्लाॅक, पूर्वी चम्पारण। ज्ञानकुंज कुमार, महेन्दू, पटना, खगड़िया। राहुल कुमार, चैरसिया भवन, महेन्दू, दरभंगा। अशोक कुमार उपाध्याय,राजापुर,गेट नम्बर-32, पश्चिम चम्पारण। अदनाम, एनआईटी,गोलकपुर के पास। अमन कुमार भारती, रामप्यारी कुवंर हाॅल, बाकरगंज,पटना। संतोष कुमार, सैदपुर छात्रावास। 

कोई टिप्पणी नहीं: