कोरोना खौफः बंगाल से पूर्वी सिंहभूम जिले का बॉर्डर हुआ सील, प्रवेश पर लगा रोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 अप्रैल 2020

कोरोना खौफः बंगाल से पूर्वी सिंहभूम जिले का बॉर्डर हुआ सील, प्रवेश पर लगा रोक

कोरोना को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन वर्तमान हालात को देखकर जिले को पूरी तरह सील कर दिया गया है. जिले में बाहर से आने वालों पर रोक लगा दी गई है. जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम से सटे बंगाल की सीमा को सील कर दिया गया है.
bangal-border-seal-in-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  कोरोना को लेकर वर्तमान हालात को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले से सटे बंगाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. पटमदा प्रखंड के बीडीओ ने बताया है कि बांगाल से सटे इलाके के कमालपुर के पास चेकनाका बनाया गया है, जहां 24 घंटे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात है. बंगाल से आने वाले सिर्फ खाद्यान्न वाले वाहनों को छोड़ किसी वाहन का प्रवेश निषेध है. बता दें कि पटमदा बोड़ाम का बॉर्डर इलाका बांगाल से सटा हुआ है. जहां चेकनाका पर 24 घंटे पुलिस तैनात है. बांगाल से आने वाले वाहनों को जिला में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. वहीं पटमदा प्रखंड के बीडीओ शंकराचार्य समद ने बताया है कि बंगाल बॉर्डर पर बनाये गए चेकनाका में तीनों पाली में एक-एक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात है. सिर्फ खाद्यान्न वाले वाहनों की जांच कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वाहन में सिर्फ दो लोगों को ही आने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने बताया पूर्वी सिंहभूम जिला से सटे दूसरे प्रदेश या जिला से आने पर रोक लगा दी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं: