बेगूसराय पुलिस लॉक डाउन उलंघन करनेवालों पर अब डंडा चलाने पर हुआ विवश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

बेगूसराय पुलिस लॉक डाउन उलंघन करनेवालों पर अब डंडा चलाने पर हुआ विवश

begusarai-police-lathi-charge-lock-down
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) आज पूरे देश में कोरोना जो कि एक संक्रमित जानलेबा बीमारी के रुप में सम्पूर्ण विश्व को अपना ग्रास बनाने पर आमादा है।जिसके कहर से बचने के लिए लॉकडाउन ये द्वितीय चरण का भी लॉक डाउन जारी करना पड़ा ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सके।इसके बावजूद भी यहाँ के लोग मानने को तैयार नहीं है।अब हालात यहाँ तक पहुँच गई है कि मजबूरन पुलिस को विवशतावश डंडे बरसाने पर रहे हैं।बेगूसराय की धरती काफी उर्वरा रही है एक से बढ़कर एक रत्न पुत्र के रुप में यह धरती दी है,पर कुछ कुपुत्र भी आज के दौड़ में जन्म ले लिए हैं जिसके वजह से आज यहाँ के बुद्धिजीवी वर्ग को शर्मसार होना पड़ रहा है।जी हाँ कुछ लुच्चे, लफंगे, टुच्चे जो खुद तो जाएंगे ही दूसरों को बजी ले जाएंगे।ये आज के युवा बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और खुद तो डंडा कहा ही रहे हैं और अपने साथ साथ निर्दोष लोगों  पर भी पुलिस द्वारा डंडे की मार खिलवा रहे हैं।अब मजबूरन पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतनी पर गई है।आपको बताते चलें कि बिहार का बेगूसराय जिला भी कोरोना संक्रमण केकारण हॉटस्पाट बना हुआ है। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन का अनुपालन करवाने के लिए बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है।पुलिसप्रशासन और जिलाप्रशासन लोगों से घर के अंदर रहने और अनावश्यक रुप से बाहर नहीं निकलने की अपील की रही है।लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं हैं।अब मजूबरन पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है। पुलिस अब बेवजह घूमने वाले लोगों की पिटाई कर रही है।इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के ट्रैफिक चौक पर दर्जनों लोगों की पिटाई हुई।उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया गया इसके बाद गलती मानने पर ही उन्हें जाने दिया गया।इस सख्ती के कारण कई बेकसूर लोग भी पुलिस के हाथों पिटाई का शिकार बन रहे है।जरूरी काम से भी आने जानेवाला कुछ लोगों की पिटाई बे-वजह ही हो रही है।जबतक वे अपनी सफाई दे रहे हैं तबतक तो पुलिस के दो-चार डंडे उनपर पड़ बरसा चुके होते हैं।इस लॉक डाउन का उलंघन करनेवालों के साथ आज पुलिसप्रशासन जो भी कर रही है एकदम सही कर रही है,भले ही दो/चार निर्दोष भी इसके शिकार हो रहे हैं तो ही रहे हैं।यहाँ पुलिस एकदम सही कर रही है लॉक डाउन का जो भी उलंघन करता है उसका यही हश्र होनी चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: