गश्त अधिकारियों के बीच 100 सैनिटाइज़र, पीने के पानी और बिस्किट के पैकेट वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

गश्त अधिकारियों के बीच 100 सैनिटाइज़र, पीने के पानी और बिस्किट के पैकेट वितरण

लगभग 100 सैनिटाइज़र, पीने के पानी और बिस्किट के पैकेट सभी गश्त अधिकारियों के बीच  वितरित किए
sanitizer-water-biscuits-to-corona-warriors
चेलिडंगाल,23 अप्रैल। आजकल संत जोंस चर्च तेरे और आई.सी. वाई.एम. संत जोंस यूथ मेरे काम का चर्चा हर जुम़ान पर है,सबको मालूम और खबर हो गयी कि आज वाटर,बिस्किट और सैनिटाइज़र 100 कोरोना योद्धाओं के बीच पैकेट वितरित किया गया।  बताते चले कि संत जोंस चर्च और आई.सी. वाई.एम. संत जोंस यूथ के संयुक्त रूप से गरीबों के बीच तीन चरणों में खाद्यान्न वितरित किया गया। यूथ एनिमेटर थोमस पीटर ने कहा कि हमलोगों ने थोमस पीटर, अश्विन फेलिक्स, प्रतीक राय,नवीन ठाकुर, जैस्मीन साह आदि मिलकर  प्रथम चरण में 130,दूसरे चरण में 100 और तीसरे चरण में 200 परिवारों के बीच खाद्यान्न वितरित किया गया। यूथ एनिमेटर ने कहा कि संत जोंस चर्च के पल्ली पुरोहित फादर डोल्फिन मोनिस के मार्गदर्शन में यूथ कर्तव्य पथ पर अग्रसर हैं। सभी युवा समर्पित भाव से कार्य अंजाम देने में सक्षम हैं। इन युवाओं की सराहना दसों दिशाओं में हो रहा है। इस बीच पल्ली पुरोहित की सलाह पर कोरोना योद्धाओं को हौसल्ला बढ़ाने का निश्चय किया गया जो सड़क पर तैनात होकर नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। आसनसोल के सह-प्रभारी दक्षिण पुलिस स्टेशन को  लेटर लिखकर अनुमति 22 अप्रैल को मांगी गयी।ऑफिस इन चार्ज के द्वारा अनुमति देने के बाद बाइक से जगह जगह में तैनात कोरोना योद्धाओं को सैनिटाइ करके बिस्किट खिलाकर जल पिलाया और 100 कोरोना योद्धाओं के बीच पैकेट वितरित किया गया।कर्तव्य निभाने वाले पुलिस अधिकारियों के प्रति नागरिक गहरी कृतज्ञता व्यक्त किये ।वहीं  ड्यूटी पर तैनात कोरोना योद्धा पुलिस काफी ख़ुश दिखे और धन्यवाद दिये। संत जोंस चर्च और आई.सी. वाई.एम. संत जोंस यूथ ने कहा है कि आपलोग एक बार फिर दान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिये हैं। आप तमाम दाताओं को फादर और यूथ की ओर से  शुक्रिया और धन्यवाद। अदा करना चाहते हैं। पल्ली पुरोहित और यूथ ने सह-प्रभारी दक्षिण पुलिस स्टेशन को भी सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: