बेगूसराय : बोगो सिंह की ओर से निःसहायों के बीच बांटा गया खाद्य सामग्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

बेगूसराय : बोगो सिंह की ओर से निःसहायों के बीच बांटा गया खाद्य सामग्री

bogo-singh-distribute-relief-begusarai
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) कोरोना जैसी महामारी के कारण पूरे विश्व में जहाँ एक तरफ सामान्य जन जीवन को बचाने के लिए सभी देशों की सरकार अपने अपने स्तर से हर वह कदम उठाने की कोशिश में दिन रात लगे हुए हैं जिससे उनके जनमानस की इस वैश्विक महामारी से बचाव हो सके।कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा के ख्याल से लगाया गया लॉक डाउन के वजह से सारा कारोबार ठप सा हो गया है,जिसके कारण देश को तो क्षति है ही साथ ही लोगों के  जान पर भी आ पड़ी है।ऐसे में बिहार,बेगूसराय के मटिहानी क्षेत्र के विधायक अपने क्षेत्र में आम जनों के बीच राशन वितरण का कार्य ब-खूबी इसलिए कर रहे हैं कि उनकी जनता कोई भी भूख से ना तो विह्वल हो और ना ही भुखमरी का शिकार ही हो।आज संध्या 5:30  pm के आसपास मेरे अनुशंसा पर मोहन एघु बेगूसराय वार्ड नम्बर 41 व 45 में अरविन्द सिंह (मामू) के द्वारा 54 पैकेट भेजकर ऐसे बेवसों के बीच वितरण करवाया जो कि एकदम से निःसहाय,दिव्यांग,विधवाओं के बीच माननीय विधायक नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगो सिंह वितरण मेरे यानी अरुण शाण्डिल्य के माध्यम से काराय।इस कार्य को करने के बाद धन्यवाद ज्ञापन के लिए जब माननीय विधायक जी को फोन लगाया और धन्यवाद बोला तो बड़े ही सहज भा से उन्हींने हमें दादा शब्द से संबोधित करए जुए कहा कि की दादा इसमें धन्यवाद की कोई बात नहीं है जरुरतमंदों के काम आना तो हमारेके कहूँन में ही है।वे हमारेआ फर्ज और उत्तरदायित्व भी है कि जहाँ तक हो सकेगा हम अपने विधान सभा क्षेयर ही नहीं वल्कि अपने पूरे जिले वासियों को भूखे सोने नहीं देंगे।इस कार्य में सरकार की ओर से विधायक कोटा में जो कुछ भी उपलब्ध कराएंगे वो कराएंगे उसके आलावा हम अपनी ओर से भी जबतक यह लॉक डाउन जैसी स्थिति रहेगी हम जनसेवा का कार्य करता रहूँगा।आप भी सोशल मीडिया और पायरकारिता से जुड़े हैं ऐसे जो भी व्यक्ति आपकी नजरों में मिलें उन्हें चिन्हित कर हमें सूचित करें हम यथोचित व्यवस्था करेंगे।अभी वार्डों में जो पैकेट बाँटा गया उसमें 2.5 kg आँटा,2.5 kg चावल,एक पैकेट बिस्किट,एक पैकेट नमक,आलू के साथ 500 ग्राम मसूर की दाल प्रति पैकेट में पैक करके सब्जों को दिया गया।सभी लाभार्थियों ने अपने विधायक की जय जयकार करते हुए अपना अपना पैकेट लेकर खुशी खुशी घर को गए।यह वितरण का कार्य दिलीप कुमार सिंह के दरवाजे पर सम्पन्न हुआ,इस कार्य में मेरे साथ सहायता करनेवालों में दिलीप कुमार सिंह,रामानन्द सिंह,दिलखुश,विभा देवी व इन्दु देवी शामिल थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: