मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आज बुधवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि विदेशों तथा अन्य राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को घर में ही होम क्वारेंटाइन किया जाए। पुनः संभव हो तो उन्हें चिन्हित स्कूल में ही रखा जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया आदि होम क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखें ताकि इसका फैलाव नहीं हो। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 169 देश कोरोना वायरस के प्रभाव से प्रभावित हुआ है। इसके कारण काफी लोग संक्रमित हुए एवं संक्रमण के कारण मृत्यु भी हुई। इसके लिए सुरक्षित एवं सतर्क रहने की जरूरत है। सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार से लोग समझ रहे है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। इससे लोग सुरक्षित रहेंगे। फसल कटनी आदि का कार्य होना चाहिए, इस दौरान भी सुरक्षित रहने की जरूरत है।
बुधवार, 1 अप्रैल 2020
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : विडियो कान्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ने की कोरोना से निपटने के प्रयासों की समीक्षा
मधुबनी : विडियो कान्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ने की कोरोना से निपटने के प्रयासों की समीक्षा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें