तब्लीग़ी जमात के कारण देश में बढ़ा कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

तब्लीग़ी जमात के कारण देश में बढ़ा कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय

tabligi-cause-increase-corona
दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता)  देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत के अंदर कोरोना के 386 नए केस सामने आए हैं। तथा अब तक कुल 1637 मामले सामने आए हैं, इनमें से 132 लोग ठीक हो चुके हैं और 38 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि “तब्लीग़ी जमात के कार्यक्रम के कारण देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ा है”। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तब्लीग़ी जमात से संबंधित 1800 से अधिक लोगों को 9 अलग-अलग अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में जितने मामलों का इजाफा हुआ है, उसमें तब्लीग़ी जमात की बड़ी भूमिका रही है। साथ ही यह भी कहा गया कि तब्लीग़ी जमात के लोगों के घूमने से मामले बढ़े हैं। इसलिए राज्य सरकार को इनके संक्रमण में आये लोगों का पता लगाने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेल 3.2 लाख आइसोलेशन और क्वारंटाइन बेड बनाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत 20000 रेल डिब्बों को मॉडिफाइड करने का कार्य शुरू किया गया है, तथा 5000 डिब्बों का मॉडिफिकेशन शुरू किया जा चुका है। इसके तहत हमें 80000 नए आइसोलेशन बेड प्राप्त होंगे। मालूम हो कि दिल्ली के निजामुद्दीन में कोरोना वायरस का केंद्र बने इस्लामी तबलीगी मरकज में बिहार के 86 लोग शामिल हुए थे। इनमें से 37 लोगों का पता चल गया है। इनमें 17 पटना, 13 बक्सर और 7 कटिहार और 10 लोग अररिया से हैं। बाकी 39 लोगों की तलाश की जा रही है। ट्रेस हो चुके लोगों का सैंपल लिया गया है और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।अररिया के 10 लोगों के अलावा सूचना मिली है कि दिल्ली के तबलीगी मरकज में शामिल होने वाले कई लोग किशनगंज और मधुबनी भी पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार अररिया पहुंचने वालों में सभी मलेशिया से आये विदेशी हैं। इनमें से एक व्यक्ति की मौत गुरुवार को हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: