बेगूसराय : लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ाते हुए चला रहे थे कोचिंग सेंटर,पुलिस ने किया गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

बेगूसराय : लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ाते हुए चला रहे थे कोचिंग सेंटर,पुलिस ने किया गिरफ्तार

coaching-teacher-arrest-to-open-center-in-lock-down
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) कोरोना का हॉटस्पॉट इलाका घोषित होने के बाद भी बेगूसराय के कुछ लोग अमल नहीं कर रहे हैं।ताजा मामला वीरपुर थाना इलाके के मुबारकपुर गाँव का है,जहाँ लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ाते हुए एक मौलवी शिक्षक जो बच्चों को तालीम दे रहे थे,मौके पर ही शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया जा रहा है कि मुबारपुर गाँव में एक एक मौलवी शिक्षक अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे थे साथ ही साथ कई बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी कर रहे थे।जनाव लॉकडाउन की पूर्ण रूप से धज्जियाँ उड़ाते हुए एक कमरे में 50 बच्चों को तालीम दे रहे थे।इस बात की सूचना जैसे ही वीरपुर थाना पुलिस को मिली उसने तुरंत उस मौलवी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और वहाँ पढ़ रहे सभी बच्चों को घर भिजवा दिया।पुलिस ने बताया कि मुबारकपुर में एक एक मौलवी शिक्षक के द्वारा कोचिंग में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था,उसके बाद मौका-ए-तालीम संस्थान पर पहुँचकर मौलवी शिक्षक को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।तालीम देनेवाले शिक्षक का नाम इफ्तखार आलम उर्फ बबलू है।पुलिस शिक्षक इफ्तार आलम से पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: