बिहार में भी अपना पाँव पसारता कोरोना संक्रमण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

बिहार में भी अपना पाँव पसारता कोरोना संक्रमण

corona-in-bihar
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय)  बिहार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में नालंदा जिले ने राज्य के अन्य जिलों को पीछे छोड़ दिया है। नालंदा जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 31 मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके जिले में बुधवार की देर रात दो और नए मामले सामने आने से नालंदा ने सीवान को भी पीछे छोड़ दिया है।इसके पहले सीवान में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे।सीवान में 29 मामले सामने आए हैं,जबकि नालंदा में यह आंकड़ा सीवान से अधिक हो गया है। बुधवार को नालंदा जिले में 3 नए पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है। दुबई से आए एक शख्स के कारण कोरोना का संक्रमण 27 लोगों तक पहुँचा चुका है।इस शख्स के संपर्क में आने से एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गए हैं।वैसे आपको बता दें कि अब इस शख्स ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है और वह नेगेटिव हो चुका है।नालंदा के इस शख्स के कारण पटना के सुल्तानगंज इलाके में भी एक व्यक्ति संक्रमित हुआ,लेकिन अभी भी नालंदा जिला प्रशासन और सरकार के लिए बिहारशरीफ का खासगंज मोहल्ला आफत बना हुआ है।नालंदा जिले में कोरोना के 31 मामलों में से 29 अभी भी संदेहास्पद है,जबकि सीवान में 29 मामलों में से 17 ठीक हो चुके हैं।नालंदा और सीवान के बाद बिहार में तीसरे नंबर पर मुंगेर जिला है।मुंगेर में अभी भी 20 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।वहाँ अब तक के 27 मामले सामने आ चुके हैं।बिहार प्रदेश के बेगूसराय में देखा जाए तो अबतक 9 मरीज कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं।बेगूसराय में मृत्यु के आंकड़े भी एक/दो सामने आए हैं किन्तु मरनेवाले कोरोना से ही मेरे हैं इसकी पुष्टिकरण नहीं है फिर भी बेगूसराय हॉटस्पॉट के दायरे में रखा गया है।ऐसा शायद इसलिए कि भविष्य सुरक्षित रह सके।

कोई टिप्पणी नहीं: