आपसी रंजिश में युवक को गोली मारने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और अन्य हथियार बरामद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

आपसी रंजिश में युवक को गोली मारने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और अन्य हथियार बरामद

सरायकेला पुलिस ने एक व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमले के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी है वह किसान नहीं बल्कि एक अपराधी है. उन्होंने बताया कि उसका नाम श्याम लाल बानरा उर्फ दामू बांद्रा है. जो दबंग प्रवृत्ति का है और उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. 
criminal-arrest-saraykela
सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पुलिस ने बीती रात सरायकेला थाना अंतर्गत धोबाडीह गांव में किसान दामू बनरा पर हुए जानलेवा हमला का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है. मामले से जुड़े दो अपराधकर्मी लखन समाज और प्रेम गुरु संडे को एक पिस्टल, 2 गोलियां, एक देसी कट्टा, 8एम एम की 2 गोलियां, दो मोबाइल फोन और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में जानकारी देते हुए इस सरायकेला जिला के एसपी कार्तिक एस ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी है वह किसान नहीं बल्कि एक अपराधी है. उन्होंने बताया कि उसका नाम श्याम लाल बनरा उर्फ दामू बानरा है. जो दबंग प्रवृत्ति का है और उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि बीती रात अपने साथी लखन सामान के साथ किसी घटना की योजना बना रहा था. इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, इस विवाद में लखन ने अपने पास रखे पिस्टल से दामू बानरा पर गोली चला दी जिससे बाद दामू बानरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पहले सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां घायल दामू बानरा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए पूरे घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने दामू बानरा के साला को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम प्रेम गुरु सांडी है, पुलिस ने बताया कि वह अपने बहनोई के साथ मिलकर इलाके के कई लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम करता था. इधर, इस घटना को अपराधी द्वारा अलग रंग देने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस की तत्परता से 24 घंटे की भीतर पूरे मामले का खुलासा हो गया. बताया जाता है कि सभी जेल से छूटने के बाद इलाकों में दहशत फैलाने का काम करते थे.

कोई टिप्पणी नहीं: