आयुक्त, कोल्हान ने कोविड-19 के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा किए गये तैयारियों की समीक्षा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

आयुक्त, कोल्हान ने कोविड-19 के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा किए गये तैयारियों की समीक्षा की

आयुक्त-कोल्हान, उपायुक्त- पूर्वी सिंहभूम ने जिला नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
dc-inspaction-jamshedpurजमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं रोकथाम के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा आज कोल्हान आयुक्त द्वारा  की गई। वही लॉक डाउन के दौरान लोगों की समस्याओं के निदान हेतु बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष का भी कोल्हान आयुक्त और उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने कोल्हान आयुक्त को बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्यरत है, लोग अपनी समस्याओं जिनमें खाद्यान्न, स्वास्थ्य, विधि व्यवस्था की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष में दर्ज कराते हैं जिसपर जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा उन सूचनाओं व समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम को अग्रसारित कर दिया जाता है तदुपरांत संबंधित पदाधिकारी और उनके नेतृत्व में कार्य कर रही टीम द्वारा लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाता है। प्रतिदिन जिला नियंत्रण कक्ष में लगभग 100 कॉल प्राप्त हो रहे हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत पदाधिकारियों द्वारा समस्याओं का वर्गीकरण कर उन्हें संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया जाता है। समस्याओं के निष्पादन के पश्चात उनकी जानकारी भी एकत्रित की जाती है। उपायुक्त ने उन्हें बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिले में बनाए गए सभी चेक पोस्ट की निगरानी भी की जाती है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों या विदेशों से आए व्यक्ति जो होम क्वॉर्टाइन में हैं उनकी निगरानी भी कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: