जमशेदपुर: डीसी ने लॉकडाउन सख्ती से अनुपालन कराने के दिए निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 अप्रैल 2020

जमशेदपुर: डीसी ने लॉकडाउन सख्ती से अनुपालन कराने के दिए निर्देश

अधिकारियों से की प्रशासन का साथ देने की अपील 
dc-jamshedpur-appeal-folow-lock-dawn
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : जिले के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में कोविड-19 के रोकथाम और बचाव के मद्देनजर वरीय पुलिस पदाधिकारी, एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य, एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ ही कॉरपोरेट कंपनी के प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में उपायुक्त ने लॉकडाउन को और सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिए. जिले में उपायुक्त ने टाटा स्टील के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने में अपना सहयोग प्रदान करें और जिले के बाहर से आनेवाले मजदूरों की शहर में ही रहने की व्यवस्था करवाएं वहीं, उन्होंने कंपनी के पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अपने सूत्रों और संसाधन के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे कराए और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने में जिला प्रशासन को सहयोग करें. उपायुक्त द्वारा जुस्को के पदाधिकारियों को लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग कराने के साथ ही लगातार फॉगिंग कराने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने उन्हें बताया कि सीएसआर के तहत लोगों में जो भोजन का वितरण किया जा रहा है उसमें खामियां हैं. इसको लेकर काफी शिकायतें भी मिल रही हैं, इसमें सुधार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होने कहा है कि भोजन बांटने के लिए अब सेक्टर के हिसाब से पास निर्गत किया जाएगा. उपायुक्त द्वारा जुस्कोकर्मियों के प्रशिक्षण जिला प्रशासन द्वारा कराने से संबंधित निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए. उपायुक्त द्वारा अंतर जिला सीमा पर स्थित चेक-नाका पर कड़ाई से चेकिंग करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. उपायुक्त ने अंतर जिला सीमा से खाद्य पदार्थों और आवश्यक सामग्री से संबंधित गाड़ियों की जांच के पश्चात दो से अधिक व्यक्ति होने पर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए. डॉक्टर से बातचीत के क्रम में उपायुक्त ने टाटा मुख्य अस्पताल के डॉक्टर को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों को आने से रोकने के लिए संबंधित डॉक्टर को निर्देश दें. बीएलओ के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, तीनों निकाय के पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: