जमशेदपुर : दीदी किचन के कई केंद्रों पर दोनों बेला में भोजन बनाकर लाभार्थियों को खिलाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

जमशेदपुर : दीदी किचन के कई केंद्रों पर दोनों बेला में भोजन बनाकर लाभार्थियों को खिलाया गया

दूसरे दिन भी पंचायत प्रतिनिधियों ने दीदी किचेन केंद्र का निरीक्षण किया
didi-kitchen-inspaction
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पंचायत प्रतिनिधियों के टीम ने आज दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री दीदी किचेन सखी मंडल द्वारा संचालित केंद्रों का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान पश्चिम कीताडीह पंचायत केंद्र में मां दुर्गा आजीविका सखी मंडल की संचालिका रीता पोद्दार द्वारा दोपहर एवं रात्रि दोनों बेला में लगभग 100 लाभार्थियों को भात दाल सब्जी बनाकर खिलाया गया। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण करनडीह पंचायत केंद्र में मार्शल दहाड़ आजीविका सखी मंडल एवं बिंदु चंदन आजीविका सखी मंडल के द्वारा सारजम टोला में भोजन बनाकर संध्या बेला में खिलाया गया। इस दौरान केंद्र संचालिका द्वारा सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना वायरस से संबंधित सारे निर्देशों का पालन किया गया। इसके अलावे कई केंद्रों पर जल्द ही सखी मंडल के संचालिकों द्वारा रात्रि कालीन में भोजन बनाकर खिलाने का आश्वासन पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेबीयार एक्का से उप मुखिया सुनील गुप्ता ने वार्ता की। वार्ता के दौरान श्री एक्का ने बताया कि मुख्यमंत्री दीदी किचन में दोनों समय खाना बनाकर लाभुकों को खिलाने एवं सोशल डिस्टेंस कोरोना वायरस से संबंधित सारे निर्देशों को प्रखंड के सारे दीदी किचेन संचालिका सखी मंडल को निर्देश दे दिया गया है कि वे सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करें और सरकार द्वारा जारी सर्कुलर भी उपलब्ध करा दी गई है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार से भी वार्ता करने के दौरान सरकार के गाइडलाइन को फॉलो करवाने का आश्वासन दिए हैं। इस निरीक्षण टीम में पंचायत समिति सदस्य द्रोपदी मुंडा, जितेंद्र यादव,बबीता करुवा,मुखिया मोनिका हेंब्रम, उप मुखिया सुनील गुप्ता, समाजसेवी अजीत सिन्हा,सोमनाथ चक्रवर्ती शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: