बिहार : नीतीश के निर्देश पर 38 जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

बिहार : नीतीश के निर्देश पर 38 जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग

बिहार में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या 403 हो गयी है। बुधवार को कुल 37 नये मामले सामने आये।  नये कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों में 12 बक्सर जिले के नया भोजपुर और पांच पश्चिमी चंपारण के हैं। पश्चिमी चंपारण के योगापट्टी के शनिचरी के पांच युवकों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनकी उम्र 27 से 40 वर्ष के बीच है....
door-to-door-scaning-bihar
पटना,29 अप्रैल। पल-पल आकड़ा बदलने का सिलसिला जारी है। सूबे के 38 जिलों के 29 जिलों में वैश्विक कोरोना का पांव पड़ गया है। इस समय 403 संक्रमित मरीज हैं। अबतक 65 मरीज ठीक हो गये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 38 जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग किया जाएगा।  बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि बिहार में कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि नालंदा के एक मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस प्रकार बिहार में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या 65 हो गई है। कोरोना से सबसे अधिक सीवान जिले के मरीज (संख्या 22) ठीक हुए हैं। इसके बाद मुंगेर के 11, पटना के 5, नालंदा के 7, गया के 5, बेगूसराय के 5, गोपालगंज के 3, नवादा के 2 और बक्सर, भोजपुर, भागलपुर, लखीसराय व सारण के एक-एक मरीज ठीक हुए हैं। आरएमआरआईएमएस, पटना, आईजीआईएमएस, पटना, डीएमसीएच, दरभंगा, पीएमसीएच, पटना, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर और एम्स,पटना में कोविड-19 टेस्ट सेंटर है। आजतक 21468 टेस्ट हुआ। कल 1660 टेस्ट हुआ था। एनएमसीएच, पटना में टोटल बेड 800 है। आईसीयू में 20 बेड है। आइसोलेटेड 800 बेड है। वेंटीलेटर 20 है। अभी 73 आइसोलेटेड मरीज हैं। एएनएमसीएच, गया में टोटल बेड 544 है। आईसीयू में 60 बेड है। आइसोलेटेड 544 बेड है। वेंटीलेटर 18 है। अभी 14 आइसोलेटेड मरीज हैं। जेएलएनएमसीएच, भागलपुर में टोटल बेड 100 है। आईसीयू में 36 बेड है। आइसोलेटेड 1000 बेड है। वेंटीलेटर 12 है। आइसोलेटेड 6 है। टोटल बेड 2344 है।  टोटल आईसीयू में 116 बेड है। टोटल वेंटीलेटर 50 है। अभी टोटल 93 आइसोलेटेड मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को पहला अपडेट जारी करते हुए बताया कि बिहार में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या 40 हो गयी है। बुधवार को 37 नये मामले सामने आये। सभी नये कोरोना पॉजिटिव बक्सर जिले के नया भोजपुर के हैं। संक्रमितों में छह माह से लेकर 65 साल के वृद्ध शामिल हैं। इससे पहले बक्सर जिले में कुल 37मामले थे। बक्सर में 12 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 37 पर पहुंची। नये कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या शामिल कर दिये जाने के बाद बक्सर जिला सूबे का तीसरा बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है।  उल्लेखनीय है कि अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज और वैशाली जिला निवासी एक मरीज की मौत हो गयी थी। बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आये हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले मुंगेर में सामने आये है। मुंगेर में 92, पटना में 42, बक्सर में 40, नालंदा में 35, रोहतास में 35, सीवान में 30, गोपालगंज में 18, कैमूर में 17, बेगुसराय में 11, भोजपुर में 11, औरंगाबाद में 08, गया में 06, पूर्वी चंपारण में 05, पश्चिमी चंपारण में 05, भागलपुर में 05, मधुबनी में 05, दरभंगा में 05, अरवल में 04, लखीसराय में 04, नवादा में 04, सारण में 04,जहानाबाद में 04, बांका में 03,वैशाली में 03, मधेपुरा 02, पूर्णिया में 01, शेखपुरा में 01, अररिया में 01 और सीतामढ़ी में 02 मरीज है।

कोई टिप्पणी नहीं: