देश में दवा और रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भंडार : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

देश में दवा और रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भंडार : अमित शाह

enough-goods-medicine-in-nation-amit-shah
नयी दिल्ली 14 अप्रैल, कोरोना महामारी के कारण पूर्णबंदी की अवधि तीन सप्ताह और बढाये जाने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में अन्न, दवाओं और रोजमर्रा की अन्य चीजों का पर्याप्त भंडार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज राष्ट्र के नाम संबोधन में पूर्णबंदी की अवधि तीन सप्ताह और बढाये जाने के ऐलान के बाद श्री शाह ने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा , “ गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूँ कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीज़ों का पर्याप्त भण्डार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।” साथ ही उन्होंने संपन्न लोगों का आह्वान किया कि वे आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें।” पूर्णबंदी की अवधि बढाये जाने के निर्णय काे उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा कि यह निर्णय भारत और भारतवासियाें के जीवन और उनकी रक्षा के लिए लिया गया है। महामारी को फैलने से रोकने और इसे समाप्त करने के लिए उठाये जा रहे निर्णयों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा समय पर कदम उठाये जाने और जनता के इसमें सहयोग के कारण संभव हुआ है। गृह मंत्री ने केन्द्र और राज्यों के बीच समन्वय को महत्वपूर्ण करार दिया और कहा कि लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने केन्द्र और राज्याें के बीच तालमेल को और बढाये जाने पर जोर दिया। कोरोना महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य एवं सुरक्षाकर्मियों को सलाम करते हुए उन्होंने कहा , “ इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसबल व सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है। इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। सभी लोग दिशानिर्देशों का पालन कर इनका सहयोग करें।“

कोई टिप्पणी नहीं: