धनबाद में निकला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, झारखंड में कुल संख्या हुई 29 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

धनबाद में निकला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, झारखंड में कुल संख्या हुई 29

first-corona-case-in-dhanbad
धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता)  कोरोना का कहर झारखंड में 16 अप्रैल (गुरुवार) को भी जारी है. धनबाद के निरसा के कुमारधुबी इलाके का एक सख्‍श कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या अब 29 हो गयी है. जिसमें दो मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि कुमारधुबी का रहनेवाला 25 वर्षीय युवक बीते 8 अप्रैल से होम क्वारंटाइन पर था. युवक पांच अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से वापस लौटा था. 8 अप्रैल को पीएमसीएच में उसकी कोरोना की स्क्रीनिंग हुई थी. इसी दिन उसका सैंपल लेकर जांच के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया था. युवक को वापस होम क्वारंटाइन पर भेज दिया गया था. मंगलवार को युवक के स्वाब की जांच में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए. जिसके बाद  स्वास्थ विभाग की टीम युवक के घर गई और उसे उसके परिवार के छह सदस्यों के साथ पीएमसीएच लाकर आइसोलेशन में रखा. एमजीएम में पहली बार जांच के दौरान संदेह होने पर युवक के सैंपल की दोबारा जांच की गई. दोबारा जांच में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका था. इसके बाद उसके सैंपल की जांच तीसरी बार भी की गई, जिसका रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है. झारखंड में भी कोरोना अपना पांव पसारते जा रहा है. राज्‍य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी से पहला मामला सामने आया था. जहां 22 साल की मलेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी. महिला तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में रह रही थी. पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज कर जांच कराई गई थी, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद संक्रमित महिला को रिम्स  के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा है. 31 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक कुल 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की झारखंड में पुष्टि हो चुकी है. जिसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. एक रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के मरीज की और दूसरी मौत बोकारो जिले के गो‍मिया प्रखंड के साड़म में बुजुर्ग मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं 13 अप्रैल की रात हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में एक 85 वर्षीय कोरोना संदिग्‍ध महिला की मौत हो गई. वहीं इससे पहले राजधानी के सबसे बड़े अस्‍पताल रिम्‍स में भी दो कोरोना संदिग्‍धों की मौत हो चुकी है.

कोई टिप्पणी नहीं: