जमशेदपुर: कोविड-19 एक्सप्रेस से खाद्यन्न और फल पहुंचा टाटानगर रेलवे स्टेशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

जमशेदपुर: कोविड-19 एक्सप्रेस से खाद्यन्न और फल पहुंचा टाटानगर रेलवे स्टेशन

साउथ ईस्टर्न रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को दूसरे क्षेत्र में पहुंचाने के लिए पार्सल स्पेशल कोविड-19 चलाई जा रही है. जिस दौरान खाद्यन्न और फल टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया. 
food-and-fruits-reach-tatanagar
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना को लेकर लॉकडाउन में इन दिनो देश की सभी ट्रेने बंद है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को दूसरे क्षेत्र में पहुंचाने के लिए पार्सल स्पेशल कोविड-19 चलाई जा रही है. जिसके तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन में दोपहर पार्सल स्पेशल ट्रेन पहुंची जिससे कच्चा माल और खाद्यन्न उतारने के बाद पार्सल बोगी को सैनिटाइज किया गया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन के चीफ पार्सल क्लर्क दीपांकर दास गुप्ता ने बताया है कि यात्री ट्रेन बंद होने के कारण सिर्फ खाद्यान्न और कच्चा माल के लिए पार्सल सेशल कोविड-19 ट्रेन चलाई जा रही है. ट्रेन के आने के बाद माल उतारते ही बोगी को सैनिटाइज किया जा रहा है और सभी को मास्क पहनने को कहा जा रहा है. इस ट्रेन से सिर्फ कच्चा माल खाद्यान्न ही आएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: