बिहार : दीघा क्षेत्र में जोरदार ढंग से कोई भूखा न रहे अभियान चल रहा हैः - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

बिहार : दीघा क्षेत्र में जोरदार ढंग से कोई भूखा न रहे अभियान चल रहा हैः

food-relief-digha-patna
पटना,20 अप्रैल। कोरोना महामारी के बचाव के लिए सरकार के द्वारा किए गए लॉक डाउन में गरीब और असहायों के सहयोग के लिए मैदान में दीघा विधान सभा के विधायक डा.संजीव चैरसिया और उसके समर्थकों के द्वारा कोई भूखा ना रहे अभियान चलाया जा रहा है। इससे गरीब और जरूरतमंदों को काफी फायदा हो रहा है।  बता दें कि दीघा विधायक माननीय डा.संजीव चैरसिया जी के प्रयास से बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा कोई भूखा न रहे अभियान के तहत आज कुर्जी बालूपर पर स्थित श्री चंद्र मध्य विद्यालय में 16 वां दिन भी लगातार भोजन का वितरण किया गया।जिसमें सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान रखा गया। इस कार्य में भाजपा के पूर्वी दीघा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र जी, उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर जी ,मनोज सोनी जी, दिलीप ठाकुर जी, महेंद्र पासवान जी, सत्येंद्र जी, संजय सोनार, प्रधुम्न शर्मा, मुरलीधर शर्मा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संजय राय भी उपस्थित रहे। इस दौरान सामाजिक दूरी व स्वच्छता पर विशेष ख्याल रखा गया। संजय राय ने कहा है कि अगर कोई आपके अपने इलाके में भूखा- प्यासा नजर आये तो 12 बजे दिन में कुर्जी बालूपर पर स्थित श्री चंद्र मध्य विद्यालय में भेज सकते हैं।  अभियान के सातवां दिन कोई भूखा ना रहे अभियान के तहत मित्रों के सहयोग से आज   मखदुमपुर और शिवाजी नगर में स्थित विभिन्न लॉजों, गेट नंबर 90 ,93 व 94 क्रिश्चियन कॉलोनी ,बांस कोठी देवी मंदिर के पीछे एवं गंगा विहार कॉलोनी में करीब 700 लोगों के बीच में खाना वितरण किया गया। इस पूनित कार्य में सहयोग देने वालों में रवि रंजन कुशवाहा,राजीव रंजन सुभाष कुमार सिंह,दीनदयाल आर्य चंद्रशेखर कुशवाहा,अमर कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुशवाहा और अरविंद कुमार वर्मा। वहीं बंटी कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास है। कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक गरीबों की सेवा में प्रतिदिन 700 लोगों को भोजन की व्यवस्था होता रहेगा। संचालन करता हैं अरविंद कुमार वर्मा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य पश्चिम दीघा ग्राम पंचायत।

कोई टिप्पणी नहीं: