प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर दूसरे दिन भी भूख हड़ताल, समाप्त, सरकार अविलंब कार्रवाई करे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अप्रैल 2020

प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर दूसरे दिन भी भूख हड़ताल, समाप्त, सरकार अविलंब कार्रवाई करे.

  • ऐक्टू महासचिव आरएन ठाकुर, अध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद, एसके शर्मा, रामबलि प्रसाद सहित वरिष्ठ नेता रहे अनशन पर.
  • आइसा ने किया छात्रों को सकुशल वापस लाने की मांग पर 12 घंटे का उपवास.
  • माले राज्य सचिव कुणाल, खेग्रामस नेता धीरेन्द्र झा सहित तीनों विधायक भी रहे उपवास पर.
hunger-strike-bihar-cpi-ml
पटना 19 अप्रैल, ऐक्टू, खेग्रामस व भाकपा-माले के आह्वान पर प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी की मांग पर दो दिवसीय भूख हड़ताल के तहत आज दूसरे दिन भी इन संगठन के नेताओं ने उपवास किया और इन मामलों में सरकार से अविलंब कार्रवाई की मांग की.  ऐक्टू के महासचिव आर एन ठाकुर राज्य उपाध्यक्ष यदुनंदन चैधरी व अन्य ऐक्टू नेताओं के साथ भोजपुर में, संगठन के अध्यक्ष व वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता श्यामलाल प्रसाद अपने पटना स्थित आवास पर, ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव व महासंघ-गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष रामबलि प्रसाद फुलवारीशरीफ स्थित अपने आवास पर, भागलपुर में ऐक्टू नेता श्रीएस के शर्मा, भाकपा-माले राज्य कार्यालय में ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार, महासंघ गोप गुट सह बिहार राज्य औद्यागिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ व आईटीआई दीघा के महासचिव प्रेमचंद सिन्हा अपने साथियों के साथ दूसरे दिन भूख हड़ताल पर रहे. मजदूरों के साथ-साथ छात्रों की सकुशल वापसी की मांग पर आइसा के कार्यकर्ता भी अपने राष्ट्रीय आह्वान पर 12 घंटे के उपवास पर रहे. पटना के चितकोहरा में आइसा के राज्य सह सचिव आकाश कश्यप के साथ पटना काॅलेज के छात्र अभिषेक केसरी-सुमित जायसवाल- साहिल जायसवाल व मयंक जायसवाल; पूर्णिया में राज्य अध्यक्ष मोख्तार; भोजपुर में राज्य अध्यक्ष सबीर कुमार व जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार; दरभ्ंागा में संदीप कुमार चैधरी, राजू कर्ण, विशाल मांझी व पिं्रस कर्ण; नालंदा में रौशन कुमार-चंद्रशेखर कुमार; कटिहार में काजिम इरफानी, सिवान में विकास कुमार आदि नेताओं ने उपवास रखा. आइसा ने छात्रों की वापसी के साथ-साथ किराया माफ करने की भी अपील की है. आज दूसरे दिन भी पटना सहित सभी जिला मुख्यालयों पर भूख हड़ताल का कार्यक्रम जारी रहा. जगतनारायण रोड स्थित भाकपा-माले राज्य कार्यालय में राज्य सचिव कुणाल, रसोइया संघ की नेता सरोज चैबे; खेग्रामस कार्यालय में धीरेन्द्र झा, आशाकर्मियों की नेता शशि यादव, मुर्तजा अली, दिलीप सिंह; माले राज्य कमिटी सदस्य उमेश सिंह और भाकपा-माले के तीनों विधायक सुदामा प्रसाद, सत्यदेव राम व महबूब आलम क्रमशः भोजपुर, सिवान व कटिहार में अनशन पर रहे.  भोजपुर में सुदामा प्रसाद के अलावा भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी के सदस्य व इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल, जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने भी उपवास किया. अरवल में महानंद, जितेन्द्र यादव, रवीन्द्र यादव; जहानाबाद में वरिष्ठ माले नेता रामजतन शर्मा-रामबलि ंिसंह यादव व श्रीनिवास शर्मा; मुजफ्फरपुर में खेग्रामस नेता शत्रुघ्न सहनी; पूर्वी चंपारण में सचिव प्रभुदेव यादव, रूपलाल शर्मा, जितलाल सहनी,रामएकबाल यादव, शेख विगन; पटना जिले के पुनपुन, चकिया, मसौढ़ी, पालीगंज, विक्रम, फतुहा; भागलपुर में मुकेश मुक्त; दरभंगा में जंगी यादव, लक्ष्मी पासवान सहित सिवान, मधुबनी, समस्तीपुर, खगड़िया, गोपालगंज, अररिया, सुपौल, वैशाली आदि जिलों में इन संगठनों के नेता उपवास पर रहे. देर शाम उपवास का कार्यक्रम समाप्त किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: