मधुबनी : लॉक डाउन में कोशी महासेतु रेल परियोजना का स्थापित किया गया स्पैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

मधुबनी : लॉक डाउन में कोशी महासेतु रेल परियोजना का स्थापित किया गया स्पैन

kosi-mahasetu-spain-staiblished-in-lock-down
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) सकरी निर्मली रेलखंड पर लॉक डाउन में रेल निमार्ण कार्य जारी है। कोशी महासेतु के रास्ते मिथिला के दो भागों को जोड़ने के लिए रेल तत्पर है। झंझारपुर-निर्मली आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत घोघरडीहा के पास भुतही बालन पुल संख्या 133 के निर्माण हेतु सभी दस स्पैन स्थापित करने का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। सहरसा सरायगढ़ तक सीआरस निरीक्षण पूर्ण हो चुका है। सरायगढ़ के आगे कोशी महासेतु होते हुए आसानपुर कुपहा तक मालगाड़ी का परिचालन किया जा चुका है। वही दरभंगा की और से झंझारपुर से आगे करीब 8.3 किमी तमुरिया तक सीआरस निरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है। झंझारपुर से निर्मली तक कार्य अंतिम चरण में है। इसी के अन्तर्गत भुतही बलान पुल निर्माण को लेकर 10 स्पैन को पुल पर स्थापित किया गया है। लॉक डाउन खत्म होने के बाद बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा कर रेल चलाने की तैयारी कर रही है रेलवे। हालांकि अभी लॉक डाउन से कई स्टेशनों के निर्माण कार्य, सिग्नल कार्य समेत अन्य कार्यो में देरी आ रही है। जिससे निर्माण कार्य पूर्ण होने में 2020 दिसंबर भी लग सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: