मधुबनी : जिले में लाॅक डाउन से इन क्षेत्रों में मिलेगा सोमवार से छूट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

मधुबनी : जिले में लाॅक डाउन से इन क्षेत्रों में मिलेगा सोमवार से छूट

कार्य शुरू करने के लिए लेने होंगे यहां से पास।
lock-diwn-relief-madhubani
मधुबनी (अजय धारी सिंह)  लाॅक डाउन से जिलेवासियों को सोमवार से 10 सेवाओं को जारी करने की छूट मिलने जा रही है। इसके लिए संबंद्ध पदाधिकारी से पास निर्गत कराना अनिवार्य होगा। जिन सेवाओं को लाॅकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से छूट मिलने जा रही है उनमें कृषि एवं संबद्ध कार्य, मत्स्य पालन, पशुपालन, मनरेगा में अभियंता, श्रमिक, सामग्री, सभी प्रकार के उद्योगीय प्रोजेक्ट, ग्रामीण क्षेत्र के लिए सुक्ष्म लघु एवं मध्यम स्तर के उद्यम से संबंधित, औद्योगिक सम्पदा की योजना, सड़क/भवन/सिंचाई/लघु सिंचाई आदि विभागों के संवेदक/ कार्यकारी एजेंसी/ वाहन पास, सड़क/भवन/सिंचाई/ लघु सिंचाई आदि विभागों के कार्यों में संलग्न श्रमिक एवं सामग्री हेतु, कोल्ड स्टोरेज/ वेयर हाउस और ग्रामीण क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठा शामिल है।

मधुबनी में कहां मिलेंगे पास
कृषि कार्य- जिला कृषि पदाधिकारी
मत्स्य- जिला मत्स्य पदाधिकारी
पशुपालन- जिला पशुपालन पदाधिकारी
मनरेगा, अभियंता- उपविकास आयुक्त
मनरेगा, श्रमिक- संबंधित प्रोग्राम पदाधिकारी
मनरेगा सामग्री- कार्यपालक अभियंता पदाधिकारी
सभी प्रकार के उद्योग- महाप्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र
औद्योगिक संपदा- प्रबंध निदेशक, वियाडा
सड़क/भवन/सिंचाई- संबंधिकत कार्यपालक पदाधिकारी
कोल्ड स्टोरेज/वेयर हाउस- संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी
ईंट भट्ठा- जिला खनन पदाधिकारी

इन सेवाओं के लिए संबंधित पदाधिकारी से पास लेना अनिवार्य होगा। साथ कार्यस्थल पर सभी कर्मियों द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य रहेगा। कार्यस्थल पर थूक भेंकने वालों पर दण्ड का प्रावधान किया गया है। जिला से मिले आदेश के तहत कार्यस्थल पर तापमान मापने के लिए थर्मामीटर के अलावे प्रर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर के साथ साबुन पानी रखना अनिवार्य कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: