ऋषि कपूर के साथ कई अभिनेत्रियों ने किया था डेब्यू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

ऋषि कपूर के साथ कई अभिनेत्रियों ने किया था डेब्यू

many-actress-debut-with-rishi-kapoor
मुंबई 30 अप्रैल, बॉलीवुड में ऋषि कपूर का नाम एक ऐसे अभिनेता के तौर पर भी याद किया जायेगा जिनके साथ कई अभिनेत्रियों ने सिर्फ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की बल्कि सफलता के सिंहासन पर भी विराजमान रहीं। हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की फिल्में हीरो के इर्द-गिर्द घूमती है और हीरोइन का काम गानों के समय हीरो के इर्द-गिर्द नाचने तक सीमित हो जाता है। ऋषि उन गिने चुने सितारो में शुमार किये जाते हैं जिनकी फिल्मों में अभिनेत्रियों ने न सिर्फ अपने करियर की शुरूआत की बल्कि सफलता का परचम लहराते हुये शीर्ष पर भी पहुंची।ऋषि ने बतौर मुख्य अभिनेता ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1973 में प्रदर्शित राजकपूर निर्मित बॉबी से की थी।बतौर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की भी यह पहली ही फिल्म थी। बेहतरीन गीत-संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी ने न सिर्फ डिंपल कपाडिया बल्कि ऋषि कपूर को भी शोहरत की बुंलदियों पर पहुंचा दिया। वर्ष 1976 में प्रदर्शित एच.एस.रवैल निर्देशित सुपरहिट फिल्म लैला मजनू से रंजीता ने ऋषि के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसी वर्ष प्रदर्शित प्रमोद चक्रवर्ती निर्देशित फिल्म बारूद से शोमा आनंद ने भी ऋषि कपूर के साथ अपने अभिनय पारी की शुरूआत की थी। वर्ष 1977 में प्रदर्शित नासिर हुसैन के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म हम किसी से कम नही से काजल किरण ने अभी अपने सिने करियर का शानदार आगाज किया। वर्ष 1979 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म के.विश्वनाथ निर्देशित सरगम से दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा ने ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड में आगाज किया। इसके बाद वर्ष 1981 में पद्मिनी कोल्हापुरी ने ऋषि कपूर के साथ बतौर मुख्य अभिनेत्री जमाने को दिखाना है से अपनी पारी शुरू की। वर्ष 1986 में प्रदर्शित पारिवारिक फिल्म नसीब अपना अपना से दक्षिण भारतीय अभिनेत्री राधिका ने ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड में शुरूआत की। वर्ष 1988 में प्रदर्शित यश चोपड़ा निर्देशित विजय से सोनम कपूर ने ऋषि के साथ अपने सिने करियर का आगाज किया। वर्ष 1991 में प्रदर्शित राजकपूर की महत्वाकांक्षी अंतिम फिल्म हिना से पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार और अश्विनी भावे ने ऋषि के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू किया। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तापसी पन्नू ने वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म चश्मेबद्दूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। चश्मेबद्दूर में ऋषि कपूर ने भी अहम भूमिका निभायी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: