सीतामढ़ी (आर्यावर्त संवाददाता) लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन से ही बिहार समेत पूरे देश में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। आम हो या खास, किसी को भी पुलिस नहीं बख्स रही। इसकी बानगी आज बुधवार को सुबह—सुबह बिहार के सीतामढ़ी में देखने को मिली जहां एक विधायक को बाइक पर जाते देख पुलिस ने उन्हें न सिर्फ रोका—टोका, बल्कि आगे से ऐसा न करने की सख्त चेतावनी भी दी। माननीय ने अपनी हेकड़ी दिखाने की थोड़ी—बहुत कोशिश भी की, लेकिन सैन्य पुलिस के जवानों के सामने उनकी एक नहीं चली और चुपचाप वे वहां से खिसक लिये। वाकया सीतामढ़ी के डुमरा-सीतामढ़ी मुख्य सड़क का है। जानकारी के अनुसार आज सुबह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए स्थानीय विधायक सुनील कुमार कुशवाहा को पुलिस ने दबोच लिया। विधायक लॉकडाउन को नजरअंदाज कर एक बाइक पर बैठकर वहां से निकल रहे थे। बाइक पर दो लोग बैठने की मनाही है। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो वे बकझक करने लगे। जब जवानों ने उन्हें माननीय होने का एहसास कराते हुए कानून की याद दिलाई तो वे झेंप गए और मुस्कुराने लगे। हालांकि स्थानीय लोगों ने सवाल खड़ा किया कि पुलिस विधायक जी को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दी, जबकि आम लोगों से भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। इधर पुलिस ने भी विधायक जी को सिर्फ इतना कह कर छोड़ दिया कि आगे से एसा न करें। अगर वे फिर ऐसा करते पकड़े जायेंगे तो सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
बुधवार, 15 अप्रैल 2020

बिहार : लॉकडाउन तोड़ बाइक से घूम रहे विधायक आये पुलिस के लपेटे में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें