बेगूसराय : फेस मास्क के लिए जिले वासियों में से कोई भी नहीं रहेंगे वंचित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

बेगूसराय : फेस मास्क के लिए जिले वासियों में से कोई भी नहीं रहेंगे वंचित

एमएलसी रजनीश कुमार बड़े पैमाने पर करवा रहे हैं मास्क निर्माण।
mlc-creates-mask-begusarai
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाँ इसकी चपेट में है। बेगूसराय जिला डेंजरजोन में पहुँच चुका है।जिससे उबरना बड़ी चुनौती की बात हो गई है।ऐसे में विधान पार्षद सह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने अपने आवासीय कार्यालय पर 10 की संख्या में सिलाई मशीन लगवाकर 2000 फेस कवर (मास्क) प्रतिदिन बनवाने एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं द्वारा लगातार वितरण करवाते जा  रहै हैं।रजनीश कुमार ने कहा कि पहले यह चर्चा थी कि स्वस्थ्य व्यक्ति को फेस कवर (मास्क) लगाने की आवश्यकता नहीं है,पर अब सभी स्वास्थ्य एजेंसीयाँ लगातार यह निर्देश दे रही है कि सभी व्यक्ति को फेस कवर (मास्क) लगाने से कोविड 19 के संक्रमण से बचा जा सकता है।लॉकडाउन में तथा जब भी लॉकडाउन समाप्त होगा उसके कुछ दिनों के बाद तक भी फेसकवर (मास्क) लगाने की आवश्यकता है और इसे बरकरार भी रखना होगा।रजनीश कुमार ने कहा कि मेडिकेटेड मास्क एक बार व्यवहार के बाद छोड़ देना पड़ता है।जबकि एन 95 मास्क उपलब्ध नहीं है।ऐसे में मैं कॉटन के कपड़े को डबल लेयर का फेस कवर (मास्क) बनवा रहा हूँ एवं उसका वितरण भी करवा रहा हूँ। यह मास्क दोबारा भी प्रयोग में लाया जा सकता है। जिसे गर्म पानी एवं डिटॉल आदि से साफ कर फिर से व्यवहार किया जा सकता है।WHO एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।इस कड़ी में लगातार मेरे यहाँ मास्क बनता रहेगा। प्रथम फेज में इसकी संख्या 50 हजार बनाने का है।यह काम अनवरत चलता रहेगा।इससे बेगूसराय व खगड़िया दोनों जिलों में यह मास्क वितरित किया जा सकेगा।उन्होंने आगे कहा है कि एक तरफ जहाँ मास्क लगाने से इस कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।वहीं दूसरी तरफ हम रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।अभी इस लॉक डाउन की स्थिति में जहाँ सभी के सभी बेरोजगार हो गए हैं वहाँ हमने कुछएक को तो रोजगार देने का काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: