कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त मरीजों की विदाई स्वास्थकर्मियों ने ताली बाजाकर किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त मरीजों की विदाई स्वास्थकर्मियों ने ताली बाजाकर किया

people-honored-docters
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बेगूसराय में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर हुए चार।1420 व्यक्तियों का नमूना जांच के लिए पटना भेजा गया, जिसमें 1181 व्यक्ति का जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ।239 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है।किसी भी प्रकार के लक्षण अथवा प्रवासियों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06243-222 835 पर दें।बेगूसराय नगर की एक बड़ी खबर सामने आई है,जबकि इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमणों से त्राहिमाम की दौर से गुजर रहा है। वहीं बिहार के बेगूसराय में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या घटकर अब सिर्फ चार रह गई है।इस बात का खुलासा करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।जारी विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होने बताया कि बेगूसराय जिले में पाँच संक्रमित व्यक्तियों का रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद कुल 9 मामलों में से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब सिर्फ 4 रह गई है।संक्रमण मुक्त सभी व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहकर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुपालन का निर्देश देते हुए सभी को घर भेज दिया है।जिलाधिकारी श्री वर्मा ने उपयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि अन्य संक्रमित व्यक्तियों का इलाज स्थानीय आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट केंद्रों पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 1420 व्यक्तियों का नमूना जाँच के लिए पटना भेजा गया था जिसमें 1181 व्यक्ति का जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुआ है और 239 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है।जबकि शेष प्रतीक्षित रिपोर्ट में 75 रि-सैंपल भी शामिल है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 44 व्यक्तियों को जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में जबकि 225 व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन तथा 441 व्यक्ति को स्कूल क्वॉरेंटाइन में आवाषित कर उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों पर गंभीरता से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति की सूचना मिलते ही उसे तत्काल स्कूल में रखना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि अभी भी बाहर से लोगों के आने की सूचना मिल रही है,ऐसे लोगों को चिन्हित कर विभागीय निर्देश के आलोक में कार्रवाई किया जाना आवश्यक समझें। जिलाधिकारी ने पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के बारे में जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन तथा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06243 222 835 पर सूचना दें।साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति में सर्दी,खांसी एवं तेज बुखार अथवा सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो उस परिस्थिति में भी सूचित करें।जिले वासियों से लॉक डाउन के आदेश तथा सोशल डिस्टेंसिंग के शर्तों को अनुपालन करने की अपील करते हुए कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का प्रभावी उपाय सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग ही है,इसलिए इसे यथासंभव अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने लोगों से पुनः अपील किया है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें।उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा नहीं करने पर कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करना चुनौतीपूर्ण बना रहेगा।उन्होंने नियमित अंतराल पर हाथ की सफाई तथा फेस मास्क के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि सतर्कता ही हमें स्वस्थ रख सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: