बेगूसराय : लॉकडाउन उलंघन पर युवक की पिटाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

बेगूसराय : लॉकडाउन उलंघन पर युवक की पिटाई

चाय बेच रहे पिता पुत्र पुलिस के गिरफ्त में
police-action-lock-down
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय)  कोरोना वायरस के संक्रमणों का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है।इस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 03 मई कर दिया है।बिहार के बेगूसराय में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 08 पर पहुँच चुकी है।जिले में लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने थोड़ी सख्ती बरती है।बुधवार के सुबह ही पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान एक शख्स के घर से बाहर निकलने पर उसकी पिटाई कर दी।हालांकि,इसके बाद वहाँ पुलिस और पब्लिक के बीच थोड़ा हंगामा भी देखने को मिला।वहीं, सील किए गए एक क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन कर चाय बेच रहे पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।जानकारी के मुताबिक,बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्रान्तर्गत गोरीयाही में एक शख्स बुधवार को सत्तू पीने के लिए घर से बाहर निकला था, तो पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।पुलिस ने जिस शख्स की पिटाई की उसका नाम राजन कुमार है।पुलिस द्वारा पिटाई में उसका सिर फट गया है।इस सूचना पर स्थानीय लोग जुट गए और पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी।हंगामा बढ़ने पर पुलिस टीम को मौके से वापस भागना पड़ गया।बाद में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मौके से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।इस घटना से पहले मंगलवार शाम को भी बखरी इलाके में ही सील किए गए एक क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन कर चाय बेच रहे पिता-पुत्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वार्ड नंबर 04 में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश पासवान को सूचना दिया गया,सूचना मिलनेपर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश पासवान घटनाआ स्थल पहुँचे और उन्ही के निगरानी में लॉकडाउन का उल्लंघन कर चाय बेच   रहे पिता पुत्र के दुकान में छापेमारी करते हुए है पुलिस ने आरोपी दोनो बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: