मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ की बैठक, घरों से बाहर ना निकलने की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ की बैठक, घरों से बाहर ना निकलने की अपील

चाईबासा के मझगांव थाना परिसर में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि अपने-अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉकडउन का पालन करें.
police-meeting-with-muslim-comunity
चाईबासा (आर्यावर्त संवाददाता) मझगांव थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ जगन्नाथपुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने एक आवश्यक बैठक की. बैठक में लोगों से कहा कि कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व को तबाही की ओर ले जा रहा है. निवेदन है की अपने-अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉकडउन का पालन कर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं. जिससे अपने परिवार का रक्षा सिर्फ घर पर रहकर कर सकते हैं. प्रशासन ने समझाने के बाद भी अगर कोई व्यक्ति बिना आवश्यक कार्य के लिए सड़क पर निकलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में अपने बच्चों को बाइक न दें. अगर कोई बच्चा बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो बाइक जब्त कर उनके परिजनों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया जाएगा. इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने लोगों से कहा कि आप अपने लिए ना सही अपने परिवार की रक्षा के लिए घरों पर रहे और कोरोना वायरस महामारी के लड़ाई में देश का साथ दें. घरों में रहना ही कोरोना से लड़ाई में सबसे बड़ा योगदान है, इस अवसर पर मजगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडों, मझगांव अंजुमन के सदर मोहम्मद सनाउल्लाह मझगांव उप मुखिया रसद सलाम, मो कलाम, सफिक अहमद आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: