सरायकेला: जिले में कुल 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर, क्वॉरेंटाइन में हैं 64 लोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

सरायकेला: जिले में कुल 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर, क्वॉरेंटाइन में हैं 64 लोग

सरायकेला जिले में 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें 64 लोग कवॉरेंटाइन हैं. जिले एक एक व्यक्ति को जमात में शामिल होने के बाद क्ववारेंटाइन किया गया है.
quarentine-center-saraikela
सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता)  जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर कई रोकथाम किए जा रहे हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कुल 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें 1300 संक्रमित लोगों को रखने की क्षमता है, जबकि वर्तमान में जिले में कुल 64 लोग क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं. वैश्विक महामारी और राष्ट्रीय आपदा घोषित कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले में 64 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है, जिसे जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर गठित टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. ताकि समय पर संक्रमण का पता चल सके और वक्त रहते इसे दूर किया जा सकें. 14 दिनों की अवधि तक संक्रमित को रखा जा रहा क्वॉरेंटाइन में जिला स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन प्रक्रिया सख़्ती से अपनाई जा रही है. वहीं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमित या संदिग्ध पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संदिग्ध की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर हर एक प्रक्रिया अपनाते हुए जांच की जा रही है. इस दौरान अगर संदिग्ध व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण जैसे सर्दी ,सूखी खांसी ,बुखार दिखाई पड़ते हैं तो उनकी जांच कर आगे कार्रवाई की जाती है. बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन जमात में जिले से शामिल एकमात्र व्यक्ति को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच करवाई लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है और फिलहाल उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है. जहां जिला स्वास्थ्य विभाग उसकी जांच कर रही है. गौरतलब है कि औरंगजेब दिल्ली के जमात में शामिल हुआ था, उस जमात में शामिल दूसरे प्रदेश के कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: