रोहित ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए 80 लाख - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

रोहित ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए 80 लाख

rohit-sharma-donate-80-lakhs
मुंबई, 31 मार्च, भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मंगलवार को 80 लाख रुपये दिए। कोरोना से लड़ने के लिए खेल जगत की विभिन्न हस्तियां सामने आकर सरकार को मदद दे रही हैं। 32 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रोहित ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 45 लाख, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख, जोमेटो फीडिंग इंडिया को पांच लाख और वेलफेयर स्ट्रे डॉग्स को पांच लाख रुपये दिए हैं। रोहित ने ट्वीट कर कहा, “हमें अपने देश को वापस पटरी पर लाना है जिसके लिए मैंने प्रधानमंत्री केयर फंड में 45 लाख, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख, फीडिंग इंडिया को पांच लाख और वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को पांच लाख रुपये दिए है। यह वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़े होने का है।” रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली औऱ उनकी पत्नी अनुष्का ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया था। इसके अलावा क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सुरेश रैना और अजिंक्या रहाणे सहित कई अन्य क्रिकेटरों ने भी मदद देने की घोषणा की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: