बिहार : नौ अप्रैल से लगातार परोसा जा रहा है ‘साई की थाली‘ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अप्रैल 2020

बिहार : नौ अप्रैल से लगातार परोसा जा रहा है ‘साई की थाली‘

sai-ki-thali-bihar
पटना,18 अप्रैल। अब आम नागरिक भी संकल्प रहे हैं। यह देख लें ‘सपना हमारा एक ही सपना, भूखा सोऐ न कोई अपना‘। प्यासे को पानी, भूखे को अन्न। यही है सबसे बड़ा हमारा धर्म। नर सेवा नारायण सेवा। इसी को साकार करने में लगे हैं लोग।  राजधानी में ही प्रतिदिन की तरह आज भी ‘साई की थाली‘ के माध्यम से ‘साई का लंगर‘ में सुबह में नास्ता और दोपहर में भोजन जरूरतमंदों को खिलाया जाता । इस कोरोना वायरस संकट की घड़ी में ‘साई का लंगर‘ में सुबह नास्ता मंे आज पांच तरह का फल एवं भोजन मे पुरी, हलवा एवं काबली चना की सब्जी परोसी गयी। जरूरतमंद लोगों के बीच सूर्या बिहार अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव प्रवीण मोदी और कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल द्वारा एक्जिबिशन रोड स्थित बिग बाजार के सामने वितरित किया गया । इस टीम को समाजसेवी एवं व्यवसायियों का बहुत बड़ा सहयोग मिल रहा है। उक्त जानकारी देते हुए कहा गया है कि यह कार्यक्रम लाॅकडाउन जब तक जारी रहेगा। तबतक कोरोना का कलह जारी रहेगा ।  इसी तरह होटल सिद्धार्थ इन के मालिक व समाजसेवी विनोद पाण्डेय द्वारा असहाय, गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का पैकेट पटना के विभिन्न मुहल्लों मे वितरित किया जा रहा है । इस अवधि के दौरान आमतौर पर जरूरतमंद लोगो के बीच पिछले नौ अप्रैल से लगातार चलाया जा रहा है । इस संबंध मे विषेश जानकारी के लिए मोबाइल - 9334312340 पर सम्पर्क कर सकते हैं । आज इससे संबंधित जानकारी और छाया समकालीन तापमान के वरिष्ठ छायाकार हरदीप सिंह ने अपने कैमरे से कैद किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: