बिहार : प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स सेराफिम नहीं रहे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

बिहार : प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स सेराफिम नहीं रहे

उनके निधन से ईसाई समुदाय शोक में अब स्मरण ही शेष
social-worker-jemes-serafim-died
बेतिया (आर्यावर्त संवाददाता) धर्मप्रांत और संत विंसेंट डी पौल समाज के लिए अनजान चेहरा नहीं हैं जेम्स सेराफिम जी।आप प्रतिष्ठित के.आर.हाई स्कूल के टीचर रहे हैं।आप संत विंसेंट डी पौल समाज के चम्पारण पार्टिकुलर काउंसिल के अध्यक्ष रहे हैं। आप बेतिया धर्मप्रांत के सेवा केंद्र के निदेशक रहे हैं। आज संपूर्ण लॉकडाउन के अंतिम दिन और बाबा साहब बी.आर.अम्बेडकर के जन्म जंयती पर नहीं रहे। आज मंगलवार को साढ़े सात बजे अंतिम सांस लिये। के.आर.हाई स्कूल से आठ साल पहले से सेवानिवृत्त है।के.आर.हाई स्कूल में सर्वश्रेष्ठ शिक्षण कार्य करने बाद 2012 में रिटायर हुए। इनकी काबिलियत के कारण ही मिशनरी लोगों ने सामाजिक एवं आर्थिक विकास करने वाले सेवा केंद्र के प्रथम निदेशक बनाकर सम्मानित किया।बेतिया धर्म के सेवा केंद्र के निदेशक कार्यकाल में अवैतनिक कार्य करके सामाजिक कार्यकर्ता का मिसाल पेश किया। जेम्स माइकल का कहना हैं कि जेम्स सेराफिन जन्मजात सामाजिक कार्यकर्ता थे। सही मायने में गरीबों का मसीहा थे। ईमानदारी व सच्ची निष्ठापूर्ण कार्य करने से इनका प्रभाव बेतिया प्रशासन पर भी था।धार्मिक प्रवृति के थे।इसमें धर्मपत्नी स्टेला सेराफिम का सहयोग मिलता रहा। इसमें धर्मपत्नी स्टेला सेराफिम का सहयोग मिलता रहा। जब जेम्स सेराफिम मधुमेह व किडनी रोग की चपेट में आए तो स्टेला पत्नी और नर्स की भूमिका में आ गयी। वे डायलेसिस पर थे। आज डायलेसिस के लिए जाते समय गिर गये। तो फिर उठे नहीं। 68 साल के थे। अपने पीछे धर्मपत्नी स्टेला सेराफिम, परिवार के तमाम सदस्यों व शुभचिंतकों को छोड़कर चले गए। कल बुधवार को सुबह 8 बजे अंतिम संस्कार होगा।घर पर प्रार्थना करके पार्थिव शरीर को लोकल कब्रिस्तान दफन कर दिया जायेगा। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ ने कहा है कि परमेश्वर जेम्स सेराफिम की आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा उनके परिवार के सदस्यों को धैर्य तथा हिम्मत प्रदान करें।आमीन। संजय लाजरूस ने कहा कि यह दुखद समाचार है ईश्वर जेम्स भैया के आत्मा को शांति प्रदान करें। प्रभु उनको अपने राज्य में स्थान दे इसके लिए हम प्रार्थना करें। आमीन..दुसैया पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर जोसेफ डिसूजा ने कहा कि जब मैं दुसैया आये थे तो आप जेम्स सर बहुत सपोर्ट व उत्प्रेरित किया था.. आपसे बाते करना बहुत अच्छा लगता था...ईश्वर से मेरे लिए भी प्रार्थ   ना कीजिए. संजय   क्रिस्टोफर आश्चर्य व्यक्त किया। ओ..वेरी सैड न्यूज।आई हेव वर्क अंडर हीम इन एसवीपी.आरआईपी।

कोई टिप्पणी नहीं: