बिहार : कोरोना से जंग, जीत लेंगे हम: नीतू सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

बिहार : कोरोना से जंग, जीत लेंगे हम: नीतू सिंह

will-won-war-against-corona-neetu
चुहड़ी,13 अप्रैल। एक सामाजिक कार्यकर्ता नीतू सिंह हैं जो कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न तरह की कार्य कर रही है। हाल के दिनों में चुहड़ी गांव को सैनिटाइज करने और मास्क लोगों के बीच वितरण करके लोगों को जागरूक करते हुए देखी गयी। और तो और स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्द्धन के अनुसार कोरोना सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन का सोशल मेडिसिन है। को पालन करवाने में और लोगों को घरों में रहने की लिए अपील करती रहती है। कोरोना से जंग, जीत लेंगे हम। वहीं कोरोना वायरस से जनता को सुरक्षित रखने के लिए चुहड़ी गांव को सैनिटाइज किया गया। चुहड़ी पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि चुहड़ी पंचायत के सभी वार्डों में दवा, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि चुहड़ी पंचायत में चैदह वार्ड है, अभी कुछ वार्ड को सैनिटाइज कर दिया गया है, शेष वार्डों में कार्य जारी है। दवा, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के साथ -साथ ग्रामीणों के बीच साबुन का वितरण किया गया। इस दौरान शिक्षिका -सह- समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन मुखिया के साथ पंचायत के कुछ वार्डों का भ्रमण की। सुश्री आडलीन ने लोगों के बीच मास्क का वितरण करते हुए लोगों से कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। सुश्री ने लोगो से अपील किया कि सोशल डिस्टेंसिंग को पूरा ध्यान में रखे, और सभी लोग अपने- अपने घरों में ही रहे। सुरक्षा ही एकमात्र उपाय है। हम सबको एक साथ मिलकर कोरोना को हराना है, इसके लिए प्रत्येक जनता को समझदारी दिखानी होगी। वही मुखिया ने लोगों से कहा कि सरकार और प्रशासन का सभी साथ दे और लॉक डाउन के नियमों का अवश्य पालन करें। वही मुखिया ने कहा मैं आम जनता को हरसंभव सहायता पहुँचाने का प्रयास करूंगा। इस विपदा की घड़ी में किसी को परेशानी न हो इसका ध्यान रखूंगा। दवा छिड़काव के दौरान। मुखिया संजीव कुमार के साथ उप- मुखिया दिनेश साह, वार्ड सदस्या रजनी विजय, शिक्षिका मेरी आडलीन, मक्खन कुमार और जयप्रकाश शर्मा ने पंचायत को सैनिटाइज करने में अपना सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: