बिहार : लोगों की निगाह प्रधानमंत्री पर जाकर टिक गयी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

बिहार : लोगों की निगाह प्रधानमंत्री पर जाकर टिक गयी

peoples-eyes-on-pm
पटना,13 अप्रैल। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र बोलेंगे। देश-विदेश-प्रदेश के लोगों की निगाह प्रधानमंत्री पर जाकर टिक गयी है। कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री का यह देश के नाम तीसरा संबोधन होगा। प्रथम बार 19 मार्च को जनता कर्फ्य का ऐलान, 24 मार्च को लाॅकडाउन का ऐलान,3 अप्रैल को 9 बजे से 9 मिनट वाला ऐलान और 14 अप्रैल को 10 बजे से संबोधित करने वाले हैं। इस बीच सोमवान को देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 9352 हो गई है वहीं, कुल मौत का आंकड़ा 324 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 905 नए पॉजिटिव मामले सामने आए तो 51 लोगों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री संबोधन में देश में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं और देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन की मियाद मंगलवार को खत्म हो रही है। हर किसी के मन में लॉकडाउन को लेकर सवाल हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह दस बजे इसी मसले पर देश को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री लॉकडाउन को लेकर ताजा जानकारी दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था, जो कि 25 मार्च से शुरू होकर 14 अप्रैल तक लागू रहना था। अब 14 अप्रैल आ गया है तो हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या सरकार इस लॉकडाउन को बढ़ाने जा रही है। जिससे अब मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही पर्दा उठाएंगे। अभी मोदी जी की मुट्ठी में ऐलान बंद है।  पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। जिसमें उन्होंने सभी से लॉकडाउन बढ़ाने सहित इस संक्रमण के निवारण के उपायों और आवश्यक कदमों पर सुझाव मांगा था। इस दौरान सभी राज्यों ने लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने की मांग की थी। जिसपर केंद्र सरकार विचार कर रहा था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था कि जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था तो शुरू में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है। देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया। हम सभी ने भी इसी मंत्र पर चलते हुए देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया। पंजाब, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा पहले ही अपने राज्यों में जारी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा चुके हैं। वहीं देश में जारी लॉकडाउन आने वाले मंगलवार को खत्म हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न पहलुओं पर राज्य सरकारों से विचार मांगे हैं, जिसमें यह जानकारी भी शामिल है कि क्या अधिक लोगों और सेवाओं को छूट दी जानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: