कोरोना संक्रमितों की संख्या 60000 के पार, रिकवरी दर 30 फीसदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मई 2020

कोरोना संक्रमितों की संख्या 60000 के पार, रिकवरी दर 30 फीसदी

60000-covid-19-affected-in-india
नयी दिल्ली, 09 मई, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गयी है लेकिन राहत भरी बात यह है कि पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर में निरंतर इजाफा हो रहा है और शनिवार को इसकी दर बढ़कर करीब 30 फीसदी पर पहुंच गयी। देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर गुरुवार को बढ़कर 28.83 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि बुधवार को यह 28.7 प्रतिशत थी। मंगलवार को यह 28 फीसदी थी जबकि सोमवार को यह 27.45 प्रतिशत थी। रविवार को यह 27 फीसदी से अधिक थी। यानी पिछले एक सप्ताह में रिकवरी दर में तीन फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी। यह दर वैश्विक महामारी से जूझ रहे विश्व के कई देशों की तुलना में काफी बेहतर है। राहत की एक और बात यह है कि संक्रमितों की मृत्यु दर 3.3 फीसदी है जिसमें पहले की तुलना में स्थिर मानी जा सकती है। गुरुवार को यह दर 3.3 प्रतिशत थी जबकि बुधवार को यह दर 3.4 प्रतिशत थी। मंगलवार को यह 3.3 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को संक्रमितों की मृत्यु दर 3.2 फीसदी थी। उससे पहले यह दर कई दिनों तक 3.1 प्रतिशत पर स्थिर रही थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में इससे अब तक 59662 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1981 लोगों की मौत हुई है। अब तक 17847 लोग ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। शाम तक महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक तीनों राज्यों में 1783 नये मामले सामने आये। देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और पिछले 24 घंटों में वैश्विक महामारी कोविड-19 से स्थिति और भयावह हो गई। इस दौरान 1165 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया जबकि कोरोना वायरस ने 48 और जानें ले ली। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को दी गई जानकारी में पिछले 24 घंटे में 1165 नये वायरस मरीज आये और कुल संख्या 20 हजार 228 हो गई। इस दौरान 48 रोगियों की मृत्यु से वायरस से मरने वालों की राज्य में कुल संख्या 779 पर पहुंच गई। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में भी हालात दिनों दिन बिगड़ रहे हैं। महाराष्ट्र के नये मामलों में मुंबई से ही 897 थे। मुंबई में संक्रमण प्रभावित कुल 12864 हो गये। इस दौरान राज्य में संक्रमण से मरने वालों 48 में से मुंबई से ही 27 हैं। वाणिज्यिक नगरी में वायरस अब तक 489 की जान ले चुका है। वहीं 3470 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात दूसरे नंबर पर हैं। गुजरात में अब तक 7797 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 472 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 2091 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है। यहां कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या साढे छह हजार को पार कर गई। दिल्ली सरकार की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि राजधानी में 224 नये मामलों से संक्रमण प्रभावित 6542 हो गये। आंकड़ों में बताया गया है कि मृतकों की संख्या 68 और वायरस से स्वस्थ होने वाल़ों की संख्या 2020 पर स्थिर रही।

कोई टिप्पणी नहीं: